11.2 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
News

नितिन एलॉइज ग्लोबल लिमिटेड पर धोखाधड़ी का आरोप।

 कृष्ण कुमार मिश्र , वापी। वापी के करवाड़ स्थित नितिन एलोइस ग्लोबल लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ दूसरे की जमीन पर गलत तरीके से निर्माण करने के आरोप में भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
  बता दें की मामला जमीनी है ,याचिकाकर्ता  वापी टाउन के स्नेहपार्क स्थित वर्धमान भवन में रहने वाले महेश सेवंतीलाल शाह कंस्ट्रक्शन का कारोबार करते हैं।  महेशभाई ने शुक्रवार को डूंगरा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि खाता संख्या 679/1 में कुल क्षेत्रफल 4-94-65 में 4-94-65 क्षेत्रफल की जमीन है।  जमीन के प्रबंधन के लिए उन्हें वर्ष 2014 में पावर ऑफ अटॉर्नी द्वारा जमीन का कब्जा दिया गया था और तब से वह जमीन का प्रबंधन कर रहे हैं।  सर्वेक्षण संख्या 679/1 में तरुणाबेन के खाता संख्या 670 में 4-94-65 के कुल क्षेत्रफल के साथ भूमि को औद्योगिक उद्देश्यों के लिए गैर-कृषि भूमि (एनए) के रूप में 26-07-2016 को  बनाया गया था। जबकि 13 प्लॉट्स प्लॉट नं.  7 सर्वेक्षण संख्या 679 / 7 में से 1 जिसका क्षेत्रफल 18011 वर्ग मीटर है। और प्लॉट नंबर 3741 जिसका क्षेत्रफल 1-80-11 है।
शिकायतकर्ता द्वारा 12-09-2016 को नितिन एलोइस ग्लोबल लिमिटेड के मालिक को दस्तावेज और बेचा गया था और उसके बाद इस कंपनी के मालिक ने प्लॉट नंबर 7 सर्वे नंबर बेच दिया।  679/1 में से 7 का क्षेत्रफल 18011 वर्ग मीटर है।  जिसका सर्वे नंबर 3741 और क्षेत्रफल 1-80-11 है।  समीपवर्ती कॉमन प्लॉट नंबर-02 सर्वे नं.  14 में से 679/1 जिनमें से सर्वे नं.  3733 जिसका क्षेत्रफल 0-15-00 है।  नितिन एलोइस ग्लोबल लिमिटेड के मालिक के खिलाफ गुजरात भूमि हथियाने (निषेध) अधिनियम 2020 की धारा 3, जिसने वर्ष 2016 से उस सामान्य भूखंड पर गलत तरीके से कब्जा किया और आपराधिक अतिक्रमण किया, उसमें गलत तरीके से एक औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया साथ ही  एक कंपनी स्थापित की। अधिनियम 3 और 4 आई.पी धारा 447 के तहत डूंगरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की जांच वापी संभाग के उपाधीक्षक बीएन दवे को सौंप दी है और आगे की जांच की जा रही है।

Related posts

विश्वंभरी तीर्थस्थल में त्योहारों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

cradmin

वलसाड जिला में 75 अमृत सरोवर संचालन के मुद्दे पर सरपंच व तलाटी के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया

starmedia news

भक्ति द्वारा ही ईश्वर की प्राप्ति संभव– कुणालजी महाराज

cradmin

Leave a Comment