26.6 C
New York
Thursday, May 9, 2024
Star Media News
Breaking News
Election News

चुनाव आयोग का प्रयास ,किसी भी तरह भारी मात्रा में हो मतदान। 

सीमावर्ती इलाके के औद्योगिक संस्थानों को अवकाश के आदेश. 

वलसाड ब्यूरो, गुजरात विधानसभा के चुनाव की सरगर्मी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र सरकार ने उमरगाम तालुका से सटे पालघर जिले सहित चार जिलों में कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मतदान करने के लिए अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। लिहाजा, 1 और 5 दिसंबर को गुजरात में रहने वाले और महाराष्ट्र में काम करने वाले लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

इससे महाराष्ट्र में रहने वाले और गुजरात में रहने वाले परिवार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिससे वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होने में सहायता होगी। बोईसर, पालघर, दहानू के मतदाता उमरगाम तक वोट डालने आ सकते है। महाराष्ट्र से सटे इलाकों में उमरगाम, कई गुजराती व्यापार के लिए जाते हैं। कुछ परिवार वहीं बस गए हैं, लेकिन इन सभी का नाम गुजरात की वोटर लिस्ट में हैं. साथ ही गुजरात के पालघर, नासिक, धुले और नंदुरबार जिले सीमा पर हैं।

इसलिए वोट डालने उन्हें गुजरात आना होता हैं। महाराष्ट्र सरकार ने गुजरात विधानसभा चुनाव में राज्य के चार जिलों पालघर, नासिक, धुले और नंदुरबार में मतदान करने का आदेश जारी किया है। उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग, महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है। महाराष्ट्र के बोईसर, पालघर, दहानू इलाके के मतदाता एक दिसंबर को उमरगाम और पारडी विधानसभा में वोट डालने पहुंचेंगे।

जारी आदेश में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी जिक्र किया गया है। दो दिन की छुट्टी इन मतदाताओं के लिए गुजरात जाकर मतदान करने की घोषणा की गई है। ऐसे में अब लोगों के बीच चर्चा चल रही है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गुजरात सरकार भी सीमावर्ती इलाकों के जिलों में मतदान के लिए छुट्टी देगी. खासकर गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं। जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने गुजरातियों को मतदान के लिए दो दिन का सार्वजनिक अवकाश दिया है।

Related posts

केराकत नगर पंचायत पर निर्दल ने किया कब्जा

starmedia news

B J P ने प्रत्याशियों के खाते में जमा कराये 25-25 लाख, जबकि “आप” और कांग्रेस ने भी दिए 20-20 लाख।

cradmin

वलसाड जिला निर्वाचक प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त सुधार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई. 

cradmin

Leave a Comment