9.7 C
New York
Saturday, May 4, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्रविविध

समाज की संवेदनाओं की अभिव्यक्ति करता है चित्रकार – डॉ मंजू लोढ़ा

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। चित्रकारों की कला से आत्मिक अनुभूति की प्राप्ति होती है। चित्रकार अपनी कला के माध्यम से समाज की संवेदनावों की अभिव्यक्ति करता है। यही कारण है कि उसके द्वारा बनाए गए चित्र लोगों को प्रेरित करते रहे हैं। सीमरोज़ा आर्ट गैलरी, मुंबई में आकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी, अनुभूति के मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारों से संवाद करते हुए लोढ़ा फाउंडेशन के चेयरमैन तथा देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ मंजू लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों से मनमोहन जी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में पुराने और नए दोनों चित्रकारों को एक ही छत के नीचे एक साथ अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित बिजनेसमैन परवेज दमानिया, आईआरएस अधिकारी अजय केसरी तथा बीजेपी नेता जयेश जोशी ने भी चित्रकारों की हौसला अफजाई की। सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित आध्यात्मिक गुरु देवेंद्र भाई, बिजनेसमैन मनीष शाह तथा अजय कुमार रुइया ने चित्रकारों की कला प्रदर्शनी की सराहना की।

Related posts

विधायक – जीतू भाई चौधरी की तरफ से दीपावली व नूतन वर्षाभिनंदन

cradmin

मेन्यू कार्ड में मात्रा न दर्शाने पर एमआरपी से अधिक वसूलने और जिले में 82 इकाइयों पर 1.09 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

cradmin

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिले सुशील कुमार शर्मा

starmedia news

Leave a Comment