-5.9 C
New York
Saturday, Jan 25, 2025
Star Media News
Breaking News
News

भाजपा एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने समाज को किया संबोधित। 

मुंबई। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था डिजिटल सेन भारत परिवार के पटल से वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से गुरुवार दिनांक 22 सितंबर 2022 सायं 7:00 बजे संस्था संयोजक पवन कुमार पवन एवं पवन कछवाहा के निवेदन पर लखनऊ से वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने समाज को संबोधित किया। मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि प्रधान जी ने कहां समाज के युवा नौजवान साथियों आप सभी संगठित हो अपने अपने क्षेत्र के संगठन को मजबूती प्रदान करें,आपके बीच से कोई भी भाई किसी भी राजनीतिक क्षेत्र में पदार्पण करता है उसका साथ दीजिए फिर जाकर समाज का कल्याण होगा समाज आगे बढ़ेगा। स्वयं को लोगों के बीच उपस्थित होने के लिए उन्होंने कहा वर्चुअल फेसबुक के माध्यम से मैं सभी को दिखाई दे रहा हूं किंतु मुझे आप लोग नहीं दिखाई दे रहे हैं कुछ ऐसा कीजिए कि हम सभी एक साथ एक दूसरे को दिखाई दें और समाज के विकास के लिए विचार मंथन करें।डिजिटल सेन भारत परिवार के संयोजक पवन कुमार पवन ने प्रधान जी की उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया और एकता बनाए रखने के लिए सभी समाजसेवियों तथा स्वजातीय भाइयों से निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी साहित्यिक एवं सामाजिक दोनों कार्यों के लिए पटल से समयानुसार जुड़ें और समाज के राजनेताओं और साहित्यकारों का सम्मान करें।

Related posts

वर्सोवा में सागर परिक्रमा – 3 के आयोजन में मछुआरों की समस्याओं को उठाया गया

starmedia news

बुद्ध की धरती पर महात्मा बुद्ध रत्न सम्मान से सम्मानित रामरतन श्रीवास

starmedia news

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आहवा में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, आदिवासी समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का किया गया सम्मान

starmedia news

Leave a Comment