मुंबई। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था डिजिटल सेन भारत परिवार के पटल से वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से गुरुवार दिनांक 22 सितंबर 2022 सायं 7:00 बजे संस्था संयोजक पवन कुमार पवन एवं पवन कछवाहा के निवेदन पर लखनऊ से वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने समाज को संबोधित किया। मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि प्रधान जी ने कहां समाज के युवा नौजवान साथियों आप सभी संगठित हो अपने अपने क्षेत्र के संगठन को मजबूती प्रदान करें,आपके बीच से कोई भी भाई किसी भी राजनीतिक क्षेत्र में पदार्पण करता है उसका साथ दीजिए फिर जाकर समाज का कल्याण होगा समाज आगे बढ़ेगा। स्वयं को लोगों के बीच उपस्थित होने के लिए उन्होंने कहा वर्चुअल फेसबुक के माध्यम से मैं सभी को दिखाई दे रहा हूं किंतु मुझे आप लोग नहीं दिखाई दे रहे हैं कुछ ऐसा कीजिए कि हम सभी एक साथ एक दूसरे को दिखाई दें और समाज के विकास के लिए विचार मंथन करें।डिजिटल सेन भारत परिवार के संयोजक पवन कुमार पवन ने प्रधान जी की उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया और एकता बनाए रखने के लिए सभी समाजसेवियों तथा स्वजातीय भाइयों से निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी साहित्यिक एवं सामाजिक दोनों कार्यों के लिए पटल से समयानुसार जुड़ें और समाज के राजनेताओं और साहित्यकारों का सम्मान करें।