18.8 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वापी में बह रही है भागवत कथा की रसधार

स्टार मीडिया न्यूज, वापी , वापी के हरिया पार्क में अम्बे माता मंदिर स्थित प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन चल रहा है। रीवा के प्रसिद्ध कथाकार पंडित गोपाल शास्त्री जी महाराज के सान्निध्य में इस कथा का रसापान कराया जा रहा है। भागवत कथा में श्रोताओं, भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं, बड़ी मात्रा में माताएं, बहनें,बुजुर्ग , छोटे बच्चे सभी इस कथा का रसपान कर रहे हैं। कथा प्रवाचक श्री संत गोपाल जी शास्त्री महाराज ने प्रजातीर्थ के रहस्य को बड़ी बारीकी से समझाते हुए बताया की मां की नाभी से जन्मे पुत्र की नाल कटने तक अगर दान किया जाए तो एक अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्होंने कथा में कहा कि जिस समय भगवान प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं।

दानवेंद्र राजा बलि ने भगवान को अपना द्वारपाल बनाकर रखा तो लक्ष्मी ने राजा बलि को भाई बनाया। उसके राज्य में चारों ओर धन-दौलत, सुख-समृद्धि का साम्राज्य व्याप्त हो गया। इसी प्रकार यदि हम नारायण की सेवा में रहते हुए न्याय, सत्य व सद्मार्ग पर चलेंगे तो यह निश्चय मानिए कि हमारा घर-परिवार भी फलेगा-फूलेगा। घर में हमेशा सुख-शांति और लक्ष्मी का वास होगा। कथा में गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मन्थन, भागीरथ की ओर से धरती पर गंगा अवतरण व राम कथा के भी प्रसंग सुनाए। मुख्य यज्ञाचार्य संतगोपाल महाराज ने बताया की यह कथा 7 जनवरी से शुरू हुई है जो की 13 जनवरी तक प्रतिदिन भव्य पंडाल में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी । को हवन आहुति दे कर कथा का समापन किया जाएगा ।

Related posts

ग्रेटर नोएडा के दयानतपुर गांव का हो सर्वांगीण विकास – मुकेश कुमार मासूम

cradmin

मुंबई के डॉ विदित तिवारी का यूपी में नायब तहसीलदार के पद पर चयन। 

cradmin

हिंदुत्व और बजरंग बली के सहारे 2024 फतह की तैयारी में कांग्रेस

starmedia news

Leave a Comment