21.2 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नवसारी जिला पुलिस विभाग द्वारा सार्वजनिक संदेश दिया गया, 

स्टार मीडिया न्यूज, नवसारी। आगामी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नवसारी जिला पुलिस विभाग ने चाइनीज धागा, माजा, नायलोन के धागे, चाइनीज लालटेन के प्रयोग पर प्रतिबंध का पालन करने के लिए लोगों में जन जागरूकता पैदा करने के लिए जनहित में संदेश जारी किया है।
जिसके अंतर्गत नवसारी जिले के पुलिस उपाधीक्षक श्री एस के राय ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसके दौरान पतंग उड़ाने के लिए अक्सर चाइनीज डोरियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो पक्षियों के लिए घातक साबित होता है। इसलिए हो सके तो सुबह 9 बजे से पहले और शाम को 5 बजे के बाद पतंग न उड़ाएं। साथ ही पतंग की डोर से घायल पक्षियों के बचाव व इलाज के लिए वन विभाग व पुलिस विभाग तथा राज्य सरकार के करूणा एनिमल एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 1962 पर जानकारी देने के लिए कहा है। वहीं साथ ही साथ पतंग की डोर से घायल व्यक्ति के लिए पुलिस नंबर-100 और एंबुलेंस नंबर-108 से संपर्क करने का अनुरोध किया है।

Related posts

રાજ્યના નાણાં અને ઉર્જા-પેટ્રોકેમિકલ મંત્રી શ્રી કનુભાઈ દેસાઈના અધ્યક્ષ સ્થાને “નેટ ઝીરો રોડમેપ વર્કશોપ”નો શુભારંભ

starmedia news

पत्रकारिता दिवस पर विश्वभरारी फाऊंडेशन-शोधावरी का विशेष कार्यक्रम

cradmin

वलसाड के वलंडी गांव में महिलाओं को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया।

starmedia news

Leave a Comment