19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

वैदिक मंत्रोचार के बीच विधायक रमेश सिंह ने किया शिलान्यास

स्टार मीडिया न्यूज, जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत पनौली गांव में रविवार को अपनी निधि से बनाए जाने वाली इंटरलाकिंग का विधायक रमेश सिंह ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया। गांव के पीडब्ल्यूडी रोड से शिव मंदिर तक डेढ़ सौ मीटर इंटरलाकिंग, जिस पर लगभग सात लाख रूपये ब्यय होना है। जिसे किसी कारण वश मनरेगा से नहीं बनाया जा सका। ग्रामीणों की समस्या देख विधायक ने पूर्व में ही उसे अपनी निधि से बनाने का आश्वासन दिया था। जिसकी शुरुआत कर दी गई। गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का वादा है कि गांवों की कोई भी वस्ती ही नहीं, कोई ऐसा घर नहीं बचेगा, जहां तक मार्ग,बिजली , पानी, पात्रों को आवास, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न‌ करा दी जाय। अधिकतर गांव में इन समस्याओं का निदान भी हो चुका है। जहां नहीं हुआ है,वहां अति शीघ्र काम चालू हो जाएगा। उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए लोगों से आह्वान किया कि आगामी 6 मार्च को जमुनिया इंटर कालेज के मैदान में भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दहेज के दानव को समाज से मिटाना है। इसके लिए विशेष रूप से युवा वर्ग आगे आयें। इस मौके पर ग्राम प्रधान विंदू चौधरी, ओमप्रकाश यादव, संतलाल सोनी, पप्पू सिंह,अजीत सिंह,रामकुमार, प्रेमचंद तिवारी,गुलाब,रीगन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

बांस में से विभिन्न प्रकार की आकर्षक कलाकृतियां बनाकर अपनी आजीविका चलाती हैं वलसाड जिला की महिलाएं। 

cradmin

सामाजिक सेवा को समर्पित रहा आर डी नेशनल कॉलेज का गणतंत्र दिवस समारोह।RD National College’s Republic Day celebration was dedicated to social service.

starmedia news

30 सितंबर, 2023 तक पूर्ण होगा विद्याविहार रेलवे ब्रिज का निर्माण

starmedia news

Leave a Comment