11.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

वीडियो वायरल होने पर डीडीओ ने सरपंच को किया सस्पेंड

वलसाड के मगोद में कचरा उठाने वाले टेंपो से अपने निजी काम में उपयोग करने पर हुई सरपंच पर कार्रवाई:-

 स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड जिला पंचायत व तालुका पंचायत की 15 वें वित्तीय योजना के फंड में से वलसाड जिला के 50 से अधिक ग्राम पंचायतों में कचरा उठाने के लिए टेंपो प्रदान की गई थी। वहीं गत सप्ताह मगोद ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति द्वारा कचरा उठाने वाली टेंपो का अपने डेकोरेटर्स के काम में उपयोग किया जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसकी जांच-पड़ताल वलसाड तालुका पंचायत के टीडीओ को सौंपी गई थी। वहीं दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद सरपंच व तलाठी की गंभीर रूप से गैरजिम्मेदारी सामने आई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वलसाड डीडीओ ने तात्कालिक असर से सरपंच पद से हटाने का निर्देश दे दिया। जबकि तलाठी कम मंत्री का 2 इजाफा को रोकने का आदेश दिया।
जागरूक नागरिक ने किया था वीडियो वायरल:-
वलसाड जिला में 8 महीना पहले जिला के लगभग 50 ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों में कचरा उठाने के लिए टेपों दिए गए थे। इसी तरह मगोद ग्राम पंचायत में भी कचरा उठाने के एक टेपों प्रदान किया गया था। ग्राम पंचायत की सरपंच वैशालीबेन दिपेशभाई पटेल के पति डेकोरेटर्स के सामान लाने और ले जाने के लिए उक्त टेपों का उपयोग कर रहे थे। जिसकी जानकारी एक जागरूक नागरिक को हुई और उसने टेपों में भरे हुए डेकोरेटर्स के सामान के साथ वीडियो उतारकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत के डीडीओ ने तात्कालिक जांच-पड़ताल करने का आदेश वलसाड तालुका पंचायत के टीडीओ को दिया। वहीं जांच-पड़ताल में पाया गया कि सरपंच और तलाटी की गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण सरकारी संपत्ति को निजी काम में उपयोग किया जा रहा था। इसीलिए डीडीओ ने सरपंच को पद से हटाने का फैसला सुनाया और तलाटी सह मंत्री का 2 इजाफा को रोकने का आदेश दिया।

Related posts

वलसाड स्वास्थ्य शाखा की ओर से मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

starmedia news

રાજ્યના નાણાં મંત્રીશ્રી કનુભાઈ દેસાઈનો વલસાડ જિલ્લાનો ત્રિદિવસીય પ્રવાસ કાર્યક્રમ

starmedia news

Hindi film Belagaam Trailer Launched In Mumbai A Film By Producer Director D P Singh(Dev)

cradmin

Leave a Comment