ठाणे । कळवा (पूर्व)परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रास्तों पर भगवान के अनाथ रखे हुए फोटो व मुर्तीयो को भगवान के भक्तों ने रद्दी समझकर इधर-उधर जहां-तहां रख दिया था उसे इकट्ठा करके उनको सहसम्मान तलाव मे विसर्जित किया गया।सभी हिंदू युवाओं से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया है कि बजरंग दल के ऐसे ही धर्मकार्य से आप लोग भी जुड़े व धर्म के पुनरुत्थान मे अपना योगदान दें। बजरंग दल कलवा के प्रमुख कार्यकर्ता रोहित अरविंद कलवार ने मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को इस उत्कृष्ट कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे साथ संदीप पाल,दीपक झा,सचिन उपाध्याय,सोनू राय सभी मिलकर निस्वार्थ भाव से यह कार्य विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं।