9.4 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी जयंती

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

नालासोपारा। नालासोपारा मेडिकल कॉलेज में कल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पोवाड़ा गायन, निबंध प्रतियोगिता और शिवकाव्य वाचन कार्यक्रम भी आयोजित किया। शिवकाव्यवाचन प्रतियोगिता का परिणाम देते हुए परीक्षक के रूप में डाॅ.ऋजुता ओमप्रकाश दुबे ने तृतीय वर्ष की छात्रा अलीशा डिसूजा को प्रथम विजेता घोषित किया और सभी छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। तत्पश्चात बाजे गाजे के साथ शिव राय की पालकी महाविद्यालय से अचोले रोड विठ्ठल मंदिर तक निकाली गई। कॉलेज के निदेशक एवं छात्रों के प्रेरणास्रोत डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में छात्रों से अपील की कि “शिव राय के चरित्र का सभी छात्रों द्वारा अअनुकरण किया जाना चाहिए”। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के शासी निकाय के सदस्य नवल किशोर मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l कार्यक्रम एवं पालकी में महाविद्यालय के विद्यार्थी,अध्यापक, अध्यापकेतर कर्मचारी,आंतरवसियता प्रशिक्षणार्थी ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेदाचार्य के अंतिम वर्ष के छात्र प्रियंका पाटिल एवं शंकर करलिंगे ने किया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त एवं स्त्री रोग प्रसूति तंत्र विभाग की प्रमुख डॉ. ऋजुता दुबे, महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. हेमलता शेंडे इनके मार्गदर्शन में अंतिम वर्ष के छात्र स्वप्निल सवंडकर, सर्वेश गायकवाड़, हार्दिक पाटिल और कॉलेज के विद्यार्थी परिषद के सचिव अनुराग द्विवेदी ने कार्यक्रम का आयोजन किया l इस कार्यक्रम की प्रमुख संयोजिका डॉ. सरिता पासी ने धन्यवाद ज्ञापित किया l

Related posts

लोढ़ा कोस्टेरिया में डॉ मंजू लोढ़ा ने किया ध्वजारोहण

starmedia news

पंचमुखी बालाजी धाम के आंठवे वर्धापन दिवस तथा हनुमान जन्मोत्सव पर हुए कई भव्य कार्यक्रम

starmedia news

वलसाड जिले में आगामी 19 दिसंबर तक बेमौसम बारिश की संभावना। 

cradmin

Leave a Comment