10.4 C
New York
Saturday, May 4, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातविविध

पंचक में नवरात्र , कब होगा घट स्थापना , असमंजस की स्थिति में भक्त

पंचक में शारदीय नवरात्र का घट स्थापना कैसे होगा:- ???

न्यूज डेस्क , स्टार मीडिया न्यूज ,
गुजरात। साल 2023 का तीसरा पंचक 19 मार्च 2023, रविवार को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर शुरू होंगे और इसका समापन 23 मार्च 2023 को दोपहर 02 बजकर 08 मिनट पर होगा। चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है, ऐसे में इस बार नवरात्रि के पहले दो दिन पंचक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार से शुरू होने वाला पंचक रोग पंचक कहलाता है।
चैत्र नवरात्र (नया वर्ष) 22 मार्च से आरंभ हो रहा है। रामनवमी 30 मार्च बृहस्पतिवार को और दशमी 31 मार्च शुक्रवार को है। चैत्र अमावस्या 21 मार्च को रात्रि 10:52 तक है। अब चूंकि उस समय चन्द्रमा की नक्षत्र स्थिति के कारण पंचक भी चल रहा होगा। इसलिए कुछ लोगों के मन में यह आशंका उठ रही है कि पंचक जैसे अशुभ काल के समय कलश-स्थापन कैसे करें ??
कई विद्वानों की राय अलग अलग है। पंडित राम निरंजन मिश्र और पंडित अवधेश तिवारी ने इसको लेकर अपने विचार बताए। कहते हैं “इसे लेकर बिल्कुल भी सशंकित न होइए, क्योंकि पंचक का सम्बन्ध नवरात्र से न होकर गृह निर्माण, खाट निर्माण या दक्षिण दिशा की यात्रा आदि कार्यों के मुहूर्त आदि से ही होता है !” इसलिए एकदम निश्चिन्त होकर नवरात्र का आरम्भ 22 मार्च बुधवार से करें !!
इस बार माता का आगमन नौका पर हो रहा है, जो शुभ संकेत है। इससे भक्तों और सज्जनों के रोग-शोक-शत्रु का नाश होगा। यदि कोई भी आपातकालीन, आवश्यक या अपरिहार्य कार्य या दैनंदिन सामान्य कार्य, यात्रा या चिकित्सा विषयक कार्य हो तो बिना किसी मुहूर्त को देखे भगवान का ध्यान करके नि:संकोच उसे करें, सब मंगल होगा !! क्योंकि:-
चरितं रघुनाथस्य शतकोटि प्रविस्तरम्,
एकैकं अक्षरं पुंसां महा पातक नाशनं !!

डिस्क्लेमर:- यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। स्टार मीडिया न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

Related posts

आरटीआई से हुआ खुलासा, अभी तय नहीं बुलेट ट्रेन परियोजना को पूरा करने की समय सीमा। 

cradmin

भाजपा एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने समाज को किया संबोधित। 

cradmin

नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान की एक और मिसाल होगी मुंबई में धमाल, 

cradmin

Leave a Comment