11.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

शिक्षक विशेष ट्रेन 2 मई को होगी रवाना, शिक्षक विधायक कपिल पाटील का सफल प्रयास

शिक्षक विधायक कपिल पाटील

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई । मध्य रेल्वे द्वारा मुंबई और वाराणसी के बीच टीचर्स स्पेशल ट्रेन चलेगी l 01101 टीचर्स स्पेशल एलटीटी से 2 मई को प्रस्थान कर अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी l 01104 टीचर्स स्पेशल 7 जून को वाराणसी से प्रस्थान कर अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी। मुंबई के शिक्षक विधायक कपिल पाटील ने 30 मार्च को रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे को पत्र लिखकर हर साल की तरह शिक्षक विशेष ट्रेन को चलाने के लिए ज्ञापन दिया था l ट्रेन शुरू होने से शिक्षकों में खुशी है l कोरोना काल में भी उत्तर भारत के शिक्षकों के लिए विधायक कपिल पाटील के प्रयास से बोरीवली से शिक्षक विशेष ट्रेन छोडी गई थी l शिक्षक भारती के हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष माताचरण मिश्र, रामनयन दुबे, के. पी. सिंह चौहान, दुर्गाप्रसाद मिश्र, अशोक सिंह, रामलोचन पटेल ने हिंदी भाषी शिक्षकों की तरफ से विधायक कपिल पाटील और रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे का आभार प्रकट किया हैl

एलटीटी और वाराणसी से छूटने वाली टीचर्स स्पेशल गाड़ियों की बुकिंग विशेष शुल्क पर 23 अप्रैल को सीएसटी में दोपहर ढाई बजे से होगी l हजारों उत्तर भारतीय हिंदी भाषी शिक्षक मुंबई तथा ठाणे में रहते हैं l हर साल मई माह के अवकाश में अपने गाँव जाते हैं l

Related posts

58.74 लाख रुपए मूल्य के ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

starmedia news

बीएमसी शिक्षकों ने दी कुलवंत कौर को विदाई

starmedia news

धरमपुर में घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के अंतर्गत कानूनी शिविर का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment