15.7 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन माता जी के जयकारा के साथ हुई रवाना 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड से जम्मू (माता वैष्णोदेवी) के लिए ट्रेन की शुभ शुरुआत की गई। माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए वलसाड से जम्मू के लिए रविवार की रात 12/30 बजे माता जी के जयकारा के साथ ट्रेन को रवाना किया गया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक एस.के. दत्ता, मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक गणेश जादव, डिप्टी एसएस कमर्शियल अजयपाल सिद्ध, वलसाड स्टेशन एडवाइजरी कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट केतन शाह (जायसवाल), सलाहकार समिति सदस्य हितेश पटेल (चूल्हा ), समाजसेवी असफाक शेख, समाजसेवी आमिर शेख, पूर्व नगर सेवक कल्पेश पटेल, युवा कार्यकर्ता स्मित जायसवाल उपस्थित थे। सभी लोगों ने माताजी के जयकारा के साथ ट्रेन को रवाना किया। उल्लेखनीय है कि समिति सदस्य केतन शाह, हितेश पटेल, एडवोकेट पथमेश जायसवाल ने वलसाड से इस ट्रेन को शुरू करने के लिए लिखित और मौखिक निवेदन किया था। जो पहली बार की यात्रा में ही ट्रेन पूरी तरह से यात्रियों से भर गया था। वहीं सभी लोगों ने वलसाड के क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि इस ट्रेन से वलसाड के सभी लोग बड़ी संख्या में यात्रा कर माताजी के दर्शन का लाभ उठाएं ताकि माताजी की कृपा से यह ट्रेन स्थायी हो जाए। एड. केतन शाह और समिति के सभी सदस्यों ने स्टेशन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को और एरिया मैनेजर श्री अन्नू त्यागी जी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने वलसाड जिले के लोगों को यह अनमोल उपहार दिया है।

गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रतलाम रेल मंडल से होकर वलसाड से जम्‍मुतवी एवं जम्‍मुतवी से उधना के मध्‍य ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल सुपरफास्‍ट एसी ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया गया है। रेलवे गाड़ी संख्‍या 09097 वलसाड जम्‍मूतवी स्‍पेशल सुपरफास्‍ट एसी ट्रेन 22 मई 2023 से 26 जून, 2023 तक वलसाड से प्रति सोमवार को 00.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन( 07.25/07.35 सोमवार) होते हुए मंगलवार को 08.35 बजे जम्‍मूतवी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09098 जम्‍मूतवी उधना स्‍पेशल सुपरफास्‍ट एसी ट्रेन 23 मई, 2023 से 27 जून, 2023 तक जम्‍मूतवी से प्रति मंगलवर को 23.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (22.38/22.48 बुधवार) होते हुए गुरूवार को 05.30 बजे उधना स्‍टेशन पहुँचेगी।

Related posts

कलेक्टर के आदेश पर भी नगरपालिका द्वारा मामले में हो रही लीपापोती

starmedia news

वलसाड के मोगरवाड़ी स्थित कुबेर समृद्धि सोसाइटी का क्षेत्र क्लस्टर कन्टाईनमेंट जोन घोषित 

starmedia news

अंधेरी के यारी रोड में इमारत का छज्जा गिरा 5 जख्मी, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

starmedia news

Leave a Comment