स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार आ रहा है, ऐसे में बच्चों ने अभी से पतंग उड़ाना शुरू कर दिया है। उस दौरान पतंग की जानलेवा डोर से बचने के लिए वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. करणराज वाघेला की उपस्थिती में वलसाड के सेवा मित्र मंडल और गोकुल ग्रुप की ओर से चार हजार सुरक्षा गार्ड टू व्हीलर वाहन चालकों के गाड़ियों पर लगाये गए। वलसाड जिला पुलिस प्रमुख श्री वाघेला ने वाहन चालकों को वाहनों पर सुरक्षा गार्ड लगाने की जानकारी दी तथा चाइनीज डोर का उपयोग नहीं करने को भी कहा। वहीं यह सराहनीय प्रयास इस मंशा से किया गया कि पतंग की डोर से किसी की अमूल्य जिंदगी न कटे। जबकि सेवा मित्र मंडल पिछले 10 वर्षों से पक्षी बचाव अभियान का सराहनीय कार्य कर रहा है।