13.7 C
New York
Wednesday, May 1, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

गौसवार्थ ” निमित्त भागवत कथा का आयोजन

गौ सेवा को घर घर पहुंचाने और  प्रतिदिन सेवा  के लिए जागरूकता फैलाना है असल उद्देश्य:-
स्टार मीडिया न्यूज,
वापी । गौसेवार्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ एवम गौ महात्म्य का आयोजन वापी शहर स्थित श्री अंबा माता मंदिर प्रांगण में कथावाचक पं.गोपाल शास्त्री जी द्वारा किया जा रहा है।
    22 मई को सुबह सैंकड़ों की संख्या में कलश यात्रा , गुंजन स्थित गायत्री माता मंदिर से शुरू होकर अम्बे माता मंदिर तक गाजे बाजे के साथ निकाली गई ।
 यह कथा 22 मई से प्रतिदिन शाम 4 बजे से 8 बजे तक 27 मई तक होगा , 28 मई की हवन के बाद कथा का समापन होगा।
       गौरतलब है की गौसेवार्थ चेरिटेबल ट्रस्ट विशेषकर गौसेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवा प्रदान कर रहा है। जनमानस कों गौ सेवाकार्य में जोड़ने हेतु इस कथा का आयोजन किया गया है। संस्था के मार्गदर्शक संपूर्णानंद तिवारी के अनुसार वर्तमान में ट्रस्ट के युवा शक्ति द्वारा प्रतिदिन 2 गौशालाओं में लगभग 400  गौवंश के लिए 1 समय के लिए आहार प्रबंध की व्यवस्था किया जाता है। साथ ही गौशाला में स्थित बीमार , लाचार , गौवंशो के इलाज एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। ट्रस्ट का उद्देश्य है की वलसाड जिले को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए ,जिसमें कोई भी गौवंश सड़कों पर आवारा घूमती न दिखाई दें। सभी के लिए आवास , आहार एवं उपचार की समुचित व्यवस्था हो सके।
      संस्था के खर्षण भाई ठक्कर का कहना है की , गौ माता के उत्थान में सहयोग देना सभी का कर्तव्य है। सरकारी तंत्र को और अधिक सुदृढ़ होने की जरूरत है ,जिससे लावारिस गौ वंशों में कमी आ सके।  पिछले महीने ट्रस्ट द्वारा ” पहली रोटी गौ माता की ” कार्यक्रम के तहत तिपहिया रिक्शा के द्वारा घर घर पहुंचने की शुरुवात की गई थी। जिसे स्थानीय रहवाशियों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
     इस तरह के  निस्वार्थ  सेवा कार्य करने वाले संस्थाओं को अधिक सशक्त बना कर सरकार और कलेक्टर द्वारा  राज्य सरकार के योजना अंतर्गत गौशाला के लिए भूमि का आवंटन कर सरकारी ,गैर सरकारी उपक्रमों की सहायता से उन्हें आत्मनिर्भर बनाये जाने पर जोर देने की जरूरत है।
     भागवत कथा में विशेष आकर्षण 27 मई को ट्रस्ट के द्वारा वनवासी विस्तार के गरीब जोड़ों का विवाह कराया जायेगा। जिसमें जोड़ों को सभी विवाह सामग्री का दान दे कर किया जाएगा । संस्था द्वारा  इस विशेष  पुनीत अवसर पर सभी को शाम 7 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
   कार्यक्रम को  सफल बनाने में खरषण भाई ठक्कर , अजय डांगे  ,रमेश नंदनिया, विनोद जैन , सुनील स्वामी ,प्रदीप पटेल  ,रामपाल खटक , मोंटू अरोरा , राजू तेवर , विष्णु पटेल, शैलेंद्र यादव , इत्यादि समेत सभी कार्यकर्ताओं का अमूल्य योगदान है।

Related posts

क्या भारत भी इटली का अनुकरण करेगा ???

starmedia news

राकेश मिश्रा की पुस्तक “ह्वाट्सअप बाबा” कविता संग्रह का लोकार्पण सम्पन्न। 

cradmin

ट्रिपल एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल

starmedia news

Leave a Comment