6.5 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में सरीगाम के कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड में मॉकड्रिल का किया गया आयोजन

फैक्ट्री के अमोनिया गैस टैंक के पाइप के फ्लेंज में से अमोनिया गैस के रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया:-
चूंकि अमोनिया रिसाव की मात्रा सीमा से अधिक होने से ऑफ साइट आपातकाल घोषित किया गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया:-
आपदा के समय बचाव कार्य कैसे किया जा सकता है, इसका सजीव परिदृश्य बनाकर मार्गदर्शन किया गया:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड जिला की औद्योगिक इकाइयों में दुर्घटनाओं से उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। इसके तहत वलसाड जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में गुरुवार 8 जून को उमरगाम तालुका के सरीगाम स्थित कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आपदा के समय बचाव कार्य कैसे किया जा सकता है इसका जीवंत परिदृश्य बनाया गया और मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
वलसाड जिला प्रशासन और वलसाड के नायब नियामक औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य द्वारा कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, सरीगाम में ऑफ साइट आपातकालीन योजना का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें कारखाने में अमोनिया गैस टैंक के पाइप फ्लेंज से अमोनिया गैस के रिसाव को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न टीमों द्वारा प्रयास किए गए, लेकिन अमोनिया रिसाव की मात्रा सीमा से अधिक होने के कारण, कारखाने के साइट मुख्य नियंत्रक ने ऑफ साइट इमरजेंसी की घोषणा की और जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया। इसके बाद जिला क्राइसिस ग्रुप वलसाड हरकत में आया और कोरोमंडल में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव टीम, पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम पहुंचकर अमोनिया के रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया।
कारखानों और जिला प्रशासन के सहयोग से और उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करके कारखानों में आपात स्थिति से कैसे निपटा जाए, इस पर एक अध्ययन के हिस्से के रूप में मॉकड्रिल आयोजित की गई थी।
इस मॉकड्रिल में जिले में पहली बार जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर समस्त मॉकड्रिल गतिविधियों का अवलोकन किया तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सुझाव दिये। अतुल कंपनी के सेवानिवृत्त सुरक्षा अधिकारी रवींद्रभाई आहीर ने मॉकड्रिल का अवलोकन किया और मॉकड्रिल के अंत में आयोजित समीक्षा बैठक में अपने सुझाव प्रस्तुत किए और कहा कि कुल मिलाकर मॉकड्रिल सफल रहा।
जिला प्रशासन की ओर से वलसाड डीवाईएसपी आरडी फणदू, वापी के डीवाईएसपी बीएन दवे, वापी टाउन पीआई वीजी भरवाड़ और उनकी टीम, उमरगाम मामलातदार आरआर चौधरी और उनकी टीम, सरीगाम जीपीसीबी के आरओ ए. ओ. त्रिवेदी और उनकी टीम, सूचना विभाग के प्रभारी व वरिष्ठ उप संपादक अक्षय देसाई और उनकी टीम तथा वलसाड जिला औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग के नायब नियामक  एम. सी. गोहिल और उनकी टीम द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन, संकलन और संचालन किया गया था।

Related posts

वलसाड में होगा 77वां स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, रंगारंग ‘धन्य धरा वलसाडी’  सांस्कृतिक कार्यक्रम करेगी वलसाड की गरिमा उजागर:- प्रशासन

starmedia news

पारडी विधानसभा क्षेत्र में मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत किया गया अमृत कलश रथ यात्रा का आयोजन

starmedia news

वापी में वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में किया गया आयुष मेले का उद्घाटन 

starmedia news

Leave a Comment