19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
AwardsBreaking Newsगुजरातप्रदेशमनोरंजन

वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई के हाथों किया जाएगा राज्य की सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्मों और उसके कलाकारों को 27 जून को पुरस्कृत

वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई
वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा सर्वश्रेष्ठ निर्माता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित विभिन्न 46 श्रेणियों में लगभग 181 फिल्म पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
गांधीनगर। सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्मों और उनके कलाकारों को 27 जून को गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में गांधीनगर में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न 46 श्रेणियों में लगभग 181 फिल्म पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार गुजराती फिल्मों और उससे जुड़े कलाकारों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। जिसके एक भाग के रूप में सूचना और प्रसारण विभाग के अंतर्गत सूचना निदेशक का कार्यालय हर साल सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को एक पुरस्कार प्रदान करता है।
गुजराती फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह वर्ष 2016-17, वर्ष 2017-18, वर्ष 2018 और 2019 की फिल्में शामिल हैं। सुबह 9.30 बजे नवीन सचिवालय, स्वर्णिम कॉम्प्लेक्स-2 के द्वारका हॉल में आयोजित होने वाले इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्माता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रदर्शन और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित विभिन्न 46 श्रेणियों में लगभग 181 फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें रॉन्ग साइड राजू, हेल्लारो, कैरी ऑन केसर, लवनी भवाई, गुज्जुभाई, मोस्ट वांटेड, करसनदास पे एंड यूज, रेवा और बेस्ट ऑफ लक लालू समेत प्रमुख फिल्में शामिल हैं। जबकि इन अभिनेताओं को विभिन्न श्रेणियों में 21 हजार रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक की इनाम राशि का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।
गुजराती फिल्म अवॉर्ड्स में प्रतीक गांधी, जिगरदान गढ़वी, राहुल भोले, अभिषेक जैन, अभिषेक शाह, कीर्तिदान गढ़वी, विपुल मेहता, मल्हार ठाकर, आरोही पटेल, साधना सरगम, सुप्रिया पाठक और सिद्धार्थ रांदेरिया समेत मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद रहेंगी। वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण विभाग की सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह एवं सूचना नियामक श्री डीके पारेख उपस्थित रहेंगे।

Related posts

 नशेड़ियो सावधान , 31 दिसंबर की पार्टी के लिए पुलिस की तैयारी जोरों पर, 70 से अधिक ब्रेथ एनालाइजर की ली जायेगी मदद। 

cradmin

विदेशी महिला का विनयभंग करने वाले गेस्ट हाउस मैनेजर को 2 वर्ष की सजा

starmedia news

विश्व पर्यावरण दिन (5जून )पर विशेष, पर्यावरण दिन का महत्व

starmedia news

Leave a Comment