स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड जिला। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सिटी द्वारा संचालित अंतर कॉलेज रस्साखेंच ब्रदर्स एंड सिस्टर्स की प्रतियोगिता वलसाड की कॉमर्स कॉलेज व बिलीमोरा की एवी पटेल कॉमर्स कॉलेज में आयोजित की गई थी। ब्रदर्स की 20 व सिस्टर्स की 18 टीमों ने भाग लिया। कॉमर्स कॉलेज वर्षों से रस्साखेंच खेल में सफलता हासिल कर रहा है। लगातार 7 साल तक ब्रदर्स की टीम और 6 साल तक सिस्टर्स की टीम युनिवर्सिटी में चैंपियन बनी है। आल इंडिया अंतर युनिवर्सिटी चयन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 5 ब्रदर्स एवं 3 सिस्टर्स को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने हेतु युनिवर्सिटी टीम में चयनित किया गया है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर प्रो. मुकेशभाई के.पटेल द्वारा दिया गया। कॉलेज का गौरव बढ़ाते हुए आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी, कॉलेज के ट्रस्टी मंडल के सदस्य, प्राचार्य डॉ. गिरीशकुमार एन. राणा, कॉलेज के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शिक्षण स्टाफ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।