20.4 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
AwardsBreaking Newsगुजरातप्रदेशसामाजिक सरोकार

77वें स्वतंत्रता दिवस पर साईनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाड़ा के प्रमुख योगेश पटेल को राजकीय सम्मान से किया गया सम्मानित

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस राज्य स्तरीय समारोह के दौरान 14 अगस्त को वापी में  “धन्य धरा वलसाडी” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले समर्पित व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुजरात राज्य सरकार द्वारा वलसाड स्थिति साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा के प्रमुख योगेश पटेल को भी मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के हाथों राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा द्वारा पिछले बीस (20) वर्षों में की गई विभिन्न सेवा गतिविधियाँ तथा विशेष रूप से रक्तदान अभियान के साथ साथ कई रक्तदान शिविरों का आयोजन करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा मानव सेवा, एम्बुलेंस सेवा, समाज सेवा जैसे अनेक गतिविधियों में शामिल हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा साईनाथ सेवा भावी बीनवाड़ा के प्रमुख योगेश पटेल को नामांकित किया गया था। जिसकी वजह से श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाडा के प्रमुख योगेश पटेल द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवा गतिविधियों एवं जनहित में की गई सेवाओं के लिए उन्हें मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया है।
यह साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा के टीम व वलसाड वासियों के लिए गौरव की बात है। इसके लिए साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा के पदाधिकारियों व मित्रगणों ने श्री योगेश पटेल को शुभकामनाएँ दी है। जबकि साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा के प्रमुख श्री योगेश पटेल उर्फ ​​योगी ने इसे मंडल की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले उन सभी प्रतिभागियों का सम्मान बताया जो वास्तव में इस सम्मान के हकदार हैं। श्री योगेश पटेल ने राज्य सरकार एवं कलेक्टर श्रीमती क्षिप्रा आग्रे सहित जिला विकास अधिकारी श्री मनीष गुरवानी व वलसाड जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है एवं सभी पात्र रक्तवीरों को समर्पित करते हुए आगे की गतिविधियों में भी समाज के सहयोग हेतु अपनी भावना व्यक्त की है।

Related posts

अप्पापाड़ा की आग: क्यों नहीं जागा उत्तर भारतीय समाज ? :- ओम प्रकाश

starmedia news

वापी सलवाव कॉलेज के पांच छात्रों ने किया टॉप और जी.टी.यू. में चार छात्रों ने प्राप्त किया गोल्डन उपलब्धि

starmedia news

वलसाड जिला निर्वाचन ने ईवीएम-वीवीपेट प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

starmedia news

Leave a Comment