17.8 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातदेशप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वलसाड के ननकवाड़ा में 100 वाट FM100.1MHz का वर्चुअल उद्घाटन किया

देश में एफएम कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 नए 100.1MHz FM ट्रांसमीटर्स लॉन्च किए गए:-
अब जिले के 25 किमी तक के क्षेत्र में रेडियो को साफ सुना जा सकेगा:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के मंत्र को सही अर्थों में साकार करने और देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से देश भर में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। जिसके अंतर्गत वलसाड जिला के ननकवाड़ा स्थित आकाशवाणी की 100 वाट एफएम 100.1 मेगाहार्ट्ज ट्रांसमीटर सेवा शुरू हो रहा है। अब वलसाड जिले के 25 किलोमीटर दूर तक के क्षेत्र में रेडियो को स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है।
इस अवसर पर सांसद डॉ. केसी पटेल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश के 91 स्थानों पर एफएम की शुरुआत की है। जिससे आज के सोशल मीडिया और टेलीविजन के युग में भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी, लोग रेडियो सुनने के इच्छुक हैं क्योंकि रेडियो पर प्रसारित सूचना दुनिया से होती है। सरकार के नए कार्यक्रमों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लोगों को रेडियो के माध्यम से ही मिलती है।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए आकाशवाणी एफएम केंद्र वलसाड व दमन के कार्यक्रम अधिकारी हरेशभाई पटेल व सहायक अभियंता बापुराव जपे ने कहा कि इस आकाशवाणी केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों व वलसाड के लोगों में रेडियो लोकप्रिय हो जाएगा। एफएम रेडियो सुनने के लिए पर्याप्त सुविधाएं होंगी। इस केंद्र की एफएम फ्रीक्वेंसी 100.1 मेगाहार्ट्ज है। जिले के 25 किमी क्षेत्र में साफ सुना जा सकता है।
इस मौके पर वलसाड विधायक भरतभाई पटेल ने कहा कि एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने किया है। जिससे हम देश विदेश की जानकारी घर बैठे सुन सकते है वर्षों से चली आ रही FM सुविधा को अब बढ़ा दिया गया है। जिससे दूर-दराज के लोगों को भी घर बैठे ही सारी जानकारी मिल जाएगी। यहां तक ​​कि सबसे छोटा आदमी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सभी घटनाओं से अवगत हो सकता है।
आकाशवाणी पर प्रसारित प्रधानमंत्री की मनकी बात कार्यक्रम देशभर में जन-जन तक पहुंचने के साथ ही लोकप्रिय भी हो रहा है। जो 100वां एपिसोड 30 अप्रैल रविवार को प्रसारित होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला संगठन अध्यक्ष हेमंत कंसारा, तालुका संगठन अध्यक्ष किशोर पटेल, दमन व वलसाड से आकाशवाणी के अधिकारी सहित संगठन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

वापी में श्रीजी इवेंट द्वारा रास रमझट नवरात्रि महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन

starmedia news

मानसून की पहली बरसात ने खोली महाराष्ट्र सरकार के दावे की पोल–शिवसेना

starmedia news

बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम मशीन तोड़कर रुपए चुराने की कोशिश कर रहे 3 आरोपियों को वापी पुलिस ने पकड़ा

starmedia news

Leave a Comment