19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रविविध

श्री राजस्थानी सेवा संघ द्धारा हिंदी दिवस पर  काव्य गोष्ठी संपन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
मुंबई। राजस्थानी सेवा संघ द्वारा संचालित, श्रीनिवास बगड़का जूनियर कॉलेज ( अंधेरी)  द्वारा कॉलेज के सेमिनार हॉल में  हिंदी पखवाड़ा दिवस मनाया गया । कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर स्वरचित काव्य रचनाओं का पाठ किया गया। श्रीषा शर्मा की कर्णप्रिय सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुआ। प्रेमजीत मैम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एजुकेशन डायरेक्टर डॉ वनश्री वालेचा जी ने कहा कि ” जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाल जी की अगुआई में विद्यार्थियों को हिंदी साहित्य के लिए एक नया मंच मिला है,हिंदी में वे खुद को अभिव्यक्त कर रहे हैं तथा संस्था के ट्रस्टी श्री विशाल टिबड़ेवाल जी के द्वारा हिंदी साहित्य मंच की स्थापना हुई है, जिसके लिये प्रिंसिपल श्री दिलीप दुबे सर सहित सभी शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। मैम व प्रिंसिपल सर ने अपने बहुमूल्य शब्दों से युवाओं का हौंसलों को बढ़ाया व प्रेरणा दी।  अफीफ़ा व ग्रीष्मा के खूबसूरत संचालन में  रितिक,दक्ष, वर्षा,समरीन अंकिता,प्रफुल, पायल,सारा, साहिल,नुसरत,लक्ष्मी, आफरीन,ज्योति,धीरज,सारिका, अफीफ़ा, ग्रीष्मा, पूजा ,खुश्बू, संजना,प्रियंका व आफरीन ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया,तो लक्ष्मी ने हास्य रचनाओं से लोगों को लोटपोट कर दिया। मीनू मैम, सरिता मैम, दलवी मैम, सीमा मैम, नीलम मैम,वर्षा मैम,पूजा मैम, मनीषा मैम, महावीर सर, अलकेश सर, अजय सर,सुशील सर सहित भानु पंड्या जी व तबरेज जी उपस्थित थे। आभार व्यक्त किया सुमीता केशवा ने। अल्पाहार के साथ यह खूबसूरत काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई।

Related posts

वलसाड जिला में जूनियर क्लार्क की स्पर्धात्मक परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में जेरोक्स मशीनों के संचालन पर रोक

starmedia news

निर्भया फंड से खरीदी गाड़ियों का वीआईपी सुरक्षा में इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण–आनंद दुबे

cradmin

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने की प्राइमरी स्कूल की सफाई

starmedia news

Leave a Comment