13.7 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

के डी पंथ के नेतृत्व में वलसाड ट्रैफिक पुलिस का सेफ्टी ड्राइव एक्शन

जिले में कार्यवाही  के तहत  प्राइवेट गाड़ियों, व्यवसायिक गाड़ियों सहित कुल 207 के काटे गए चालान:-
स्टार मीडिया न्यूज, 
कृष्ण मिश्र 
 वापी । सुरक्षा के उद्देश्य से  “सेफ्टी ड्राइव ” प्रोग्राम के तहत वलसाड ट्रैफिक  पुलिस के पीएसआई के डी पंथ के नेतृत्व में  भिलाड़ चेक पोस्ट, वापी नाशिक हाइवे , वापी शहर , वापी जीआइडीसी विस्तार समेत अन्य मार्गो पर , प्राइवेट , भारी भरकम ओवरलोडेड व्यवसायिक वाहनों  सहित कई वाहनों के चालान काटे गए । जानकारी के अनुसार  कई मामलो में पीएसआई के डी पंथ और उनकी टीम द्वारा वाहन चालकों को समझा बुझा कर नसीहत दी कर छोड़ दिया गया  , लेकिन प्रस्तावित पेपर में कमी और गैर कानूनी तरह से सामान ले जाते वाहनों पर सख्त कार्यवाही की।
पीएसआई के डी पंथ ने बताया कि सेफ्टी ड्राइव कार्यक्रम जनता के हित के लिए चलाया जा रहा है , जिसके तहत आम जनता को तकलीफों का सामना न करना पड़े ,आए दिन एक्सीडेंट की खबरें आती रहती है। इस सेफ्टी ड्राइव का सबसे अधिक लाभ आम जनता को होगा। टीम द्वारा अब तक कठोर कार्यवाही करते हुए लगभग 200 + गाड़ियों का चालान काटा गया है। व्यवसायिक वाहनों का ओवरलोड कहीं न कही आम आदमी के तकलीफ का कारण  है। समय समय पर अपराधियों में  सरकारी नियमों का खौफ होना जरूरी है ,ताकि सामान्य लोगों को तकलीफ से बचाया जा सके।

Related posts

वलसाड जिला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त सुधार कार्यक्रम के विशेष अभियान में 17,389 आवेदन प्राप्त हुए 

starmedia news

दक्षिण गुजरात का औद्योगिक शहर वापी ई-वाहनों का मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बना

starmedia news

संतोष दीक्षित ने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को दिया आटा चक्की और सिलाई मशीन का उपहार। 

cradmin

Leave a Comment