स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। वलसाड जिला के वापी में स्थित गुंजन विस्तार के न्यू गुजरात हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले एक युवक के साथ नवरात्रि के दौरान झगड़ा हुआ था। जिसकी खुन्नस निकालते हुए दिवाली की रात्रि को पटाखा फोड़ रहे एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से नजदीकी हास्पिटल में एडमिट कराया गया था। जबकि इस मामले में जीआईडीसी पुलिस ने आमने-सामने क्रास केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। वहीं दोनों शिकायतों में कुल 7 आरोपियों को जीआईडीसी पुलिस ने पकड़ा है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि वापी के गुंजन में स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले पंकज प्रभुनाथ दूबे फेब्रिकेशन के काम से बड़ोदरा गए हुए थे। 12 नवंबर की रात्रि को दो बजे वापी वापस आ गए। जब रात्रि को पंकज दूबे पटाखे फोड़ रहे थे कि उस दौरान गत नवरात्रि में हुए झगड़े की दुश्मनी रखते हुए जिगर, हर्ष जाडेजा, आदित्य राय उर्फ गोलू व डिंपु राय ने साथ मिलकर पंकज दूबे को उक्त झगड़े का जिक्र करते हुए लाठी-डंडे से खूब पिटाई की। इस दौरान स्थानीय अग्रणियों ने पंकज दूबे को बचाने के लिए दौड़ पड़े और पंकज को घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस की मदद से हास्पिटल में एडमिट कराया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जीआईडीसी पुलिस को दी । वहीं जीआईडीसी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर प्राथमिक जांच-पड़ताल की। जबकि हास्पिटल में इलाज के बाद पंकज दूबे ने 4 लोगों के खिलाफ जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। उसके बाद जीआईडीसी पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया। वहीं जीआईडीसी पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज व वायरल हुए वीडियो के आधार पर और साक्षी लोगों के बयान को दर्ज कर कुल 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।