स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। नानापोंढ़ा विस्तार में से गैरकानूनी तरीके से खैर की लकड़ी भरी हुई एक महिन्द्रा मैक्स गाड़ी को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया है। वन विभाग के अधिकारियों को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मांडवा कपराड़ा रोड पर एक महिंद्रा मैक्स गाड़ी में गैरकानूनी रूप से खैर की लकड़ी भर कर मांडवा कपराडा रोड पर से ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर नानापोंढ़ा के आर. एफ. ओ. अभिजीतसिंह राठौड़ ने अपनी टीम के साथ रात्रि के दौरान उक्त वाहन का पीछा किया।
जिसमें वन अधिकारी दिव्येश पटेल, राकेशभाई गांवित, सुभाषभाई पटेल सहित टीम शामिल थे। रात्रि के दौरान मांडवा कपराडा रोड पर उक्त वाहन का वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ देर तक पीछा किया और उन्हें सफलता प्राप्त हुई। और वन विभाग के अधिकारियों ने छीली हुई खैर की लकड़ी से भरी महिंद्रा मैक्स गाड़ी क्रमांक DD-03-C-1350 को पकड़ लिया और नानापोंढ़ा के डीपो में लाकर जमा कर दिया। इस गाड़ी में से छिली हुई खैर की लकड़ी 0.328 घन मीटर बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 25,000 रूपये है और महिंद्रा मैक्स कार की अनुमानित कीमत 1,60,000 रूपये है। कुल मिलाकर 1,85,000 रूपये का मुद्दामाल जप्त कर नानापोंढ़ा के डिपो में लाकर जमा करा दिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।