स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड जिला। खेल महाकुंभ 2.0 के अंतर्गत वलसाड जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता अतुल क्लब में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 11, 14, 17 और ओपन एज में 40 से ऊपर और 60 आयु वर्ग के कुल 160 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें पारनेरा की सीआरसी को-ऑर्डिनेटर सोनल जयेशकुमार देसाई ने बटरफ्लाई स्ट्रोक में प्रथम रैंक, बैक स्ट्रोक में प्रथम रैंक तथा 50 मीटर फ्रीस्टाइल में द्वितीय रैंक प्राप्त कर पूरे शिक्षा जगत एवं वलसाड जिला के परिवार का नाम रोशन किया है। जिसके लिए सोनलबेन को बीआरसी को-ऑर्डिनेटर मितेशभाई पटेल ने बधाई दी है । प्रतियोगिता वलसाड जिला खेल विकास अधिकारी अलकेशभाई पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस अवसर पर अलकेशभाई ने अतुल स्पोर्ट्स क्लब के सभी अधिकारियों और वलसाड जिला तैराकी संयोजक केतन देसाई, सेंट जोसेफ ईटी हाई स्कूल एवं तकनीकी अधिकारी और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।