मुंबई. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल के निर्देशानुसार मीरा-भायंदर विधानसभा सीट से भाजपा-शिवसेना-आरपीआई महायुति के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के विरूद्ध बगावत कर चुनाव लड़ने वाली पूर्व महापौर तथा नगरसेविका गीता भरत जैन समेत तुमसर सीट से बागी चरण वाघमारे, पिंपरी चिंचवड से बालासाहब ओह्वाल, अहमदपुर-लातूर से दिलीप देशमुख के विरूद्ध बर्खास्तगी की यह कार्रवाई की गई है.
वहीं भाजपा के पालघर जिला महासचिव संतोष जनाठे पहले ही पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.