वलसाड । गुजरात विधानसभा आम चुनाव-2022 के पहले चरण में वलसाड जिले के 5 निर्वाचन क्षेत्रों में 1 दिसंबर को 1395 मतदान केंद्रों पर कुल 13,29,239 मतदाताओं के मतदान करने की उम्मीद है। उस समय पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष व न्यायपूर्ण वातावरण में होने वाले इस चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन प्रणाली द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिले के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने मतदान दिवस एवं मतगणना दिवस की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। सखी मतदान केन्द्रों पर कर्मचारियों के लिए वस्त्र, भोजन व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, लाइट, शौचालय एवं रात्रि आवास सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में स्टाफ वेल्फेयर के नोडल अधिकारी के पास से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी पहुंचाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने सखी मतदान केन्द्र, लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों, आदर्श मतदान केन्द्रों, युवा-प्रबंधित मतदान केन्द्रों एवं ईको फ्रेंडली मतदान केन्द्रों पर रंगोली सहित साज-सज्जा पर भी मार्गदर्शन किया। प्रवासी मतदाताओं के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे यह जांच करें कि मतदान के दिन होटल और उद्योगों के मालिकों तथा कर्मचारियों के साथ-साथ नियोक्ताओं को मतदान के लिए वैतनिक अवकाश दिया गया है या नहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संचालन में इस्तेमाल होने वाले सरकारी व निजी वाहनों व जीपीएस ट्रैकर के साथ-साथ कंट्रोल रूम व ईवीएम प्रबंधन की भी समीक्षा की। जिले के कुल 1395 मतदान केन्द्रों में से 698 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग सुविधा के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन लाइव वेब कास्टिंग की जायेगी और मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने का भी सुझाव दिया। कपराडा निर्वाचन क्षेत्र के शेडो क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के लिए कहा। वहीं 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम व सीवीजीआईएल में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर संतोष व्यक्त किया। जबकि विकलांग मतदान केंद्रों के लिए व्हीलचेयर सहित सुविधाओं के लिए निर्देश दिया।
वहीं एक्सपेंडिचर मोनिटरिंग नोडल अधिकारी को पिछले 48 घंटों के दौरान एसओपी का पालन करने को कहा गया। जबकि कानून व व्यवस्था के नोडल अधिकारी के एसओपी के अनुपालन और मतगणना व स्ट्रांग रूम की कड़ी व्यवस्था की समीक्षा की। माइक्रो ऑब्जर्वर एवं मतगणना स्टाफ के रिसीविंग व डिस्पेचिंग की शिक्षा के विषय में जिला निर्वाचन अधिकारी ने डिस्पेचिंग करते समय सुबह औचक निरीक्षण करने का सुझाव दिया। सोशल मीडिया के नोडल अधिकारी को मतदान से 48 घंटे पहले आने वाली किसी भी सामग्री पर पैनी नजर रखने और मतदान के दिन और मतदान के बाद भी सोशल मीडिया एसओपी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
सोसायटियों के प्रवेश द्वार पर बैनर लगाने का निर्देश दिया, मतदान करना न भूलें
जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने किसी भी क्षेत्र में जहां 25 से अधिक घर हों और 100 से 200 मतदाता हों वहां सोसायटी के गेट के बाहर बैनर लगाने को कहा ताकि मतदाताओं में जागरूकता पैदा की जा सके और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित किया जा सके। जिसमें गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 लोकतंत्र अवसर पर 1 दिसंबर को मतदान करना न भूलने का बैनर लगाने का निर्देश दिया।