एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज’ को सरकारी-गैर सरकारी नौकरियों से जोड़ें और गवर्नमेंट पोर्टल पर मिले जॉब की सूचनाएं व आवेदन की सुविधा – गुलाब रोहित
दानह भाजपा एससी मोर्चा (ग्रामीण) के उपाध्यक्ष गुलाब रोहित द्वारा निवासी उप-समाहर्ता को पत्र सौंप कर माँग की.
सिलवासा. दानह भाजपा एससी मोर्चा (ग्रामीण) के उपाध्यक्ष गुलाब रोहित ने ‘एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज’ प्रणाली को अपग्रेड और व्यवहारिक रूप से रोजगारोन्मुख बनाने पर जोर दिया है. भाजपा नेता गुलाब रोहित ने निवासी उप-समाहर्ता चार्मी पारेख को सौंपे पत्र में ‘एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज’ में सरकारी विभागों, उद्योगों, निजी फर्मों की नौकरियों की सूचनाएं उपलब्ध कराने व ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दिलाने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षित बेरोजगारों को नौकरियों की जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए गवर्नमेंट पोर्टल शुरू करने का सुझाव दिया. गुलाब रोहित ने खानवेल में भी ‘ एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज’ ऑफिस खोलने की राय देते हुए कहा कि इससे खानवेल क्षेत्र के 10 पंचायतों के सैकड़ों शिक्षित बेरोजगारों को लाभ होगा. उन्होंने सामरवरणी में रोजगार मेला (27-28 अगस्त) को लगाने पर प्रशासन की सराहना की. उन्होंने प्रशासन को समय-समय पर रोजगार मेला लगाने और उसमें उद्योगों की प्रचुर भागीदारी सुनिश्चित करने की माँग भी की.