5.7 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
AwardsNewsगुजरात

श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाड़ा के अध्यक्ष योगेश पटेल को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। 11 और 12 मार्च 2023 को बीकानेर राजस्थान में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट और कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी और परहित सेवा समिति ट्रस्ट ने सेव द्वारा ह्यूमैनिटी एंड ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीद सैनिकों के परिवारों, युद्ध में विकलांग लोगों को सम्मानित करना। देशभक्ति, समाज सेवा, परोपकार, उचित शिक्षा, विश्व शांति के लिए अहिंसा के आपसी बलिदान और मानव जाति तथा राष्ट्र में विश्व परिवार की हित की भावना पैदा करने के लिए एक सभ्य समाज के निर्माण जैसे गुणों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करना।
इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के 780 जिलों, राजस्थान के 363 तालुकाओ और विश्व के लगभग 200 देशों के समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें रक्तदान के क्षेत्र में नाम कमा चुके ब्लडमैन योगी ने रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 20 साल से एम्बुलेंस सेवा और कई अलग-अलग परोपकारी और सामाजिक सेवा कार्यों के लिए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कुल 38 पुरस्कार उन्हें प्राप्त हुए हैं।इस कार्यक्रम में वलसाड जिले को 39वां पुरस्कार प्राप्त करने और “ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज अवार्ड 2023” से सम्मानित होने पर उन्हें लोगों ने बधाई दी है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को परोपकारी मेवा सिंह के संबोधन से लोगों को प्रोत्साहित किया गया, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं की सेवा की सराहना की गई।
श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाड़ा के अध्यक्ष योगेश पटेल की हर घर रक्तदाता, घर घर रक्तदाता की मनोकामना पूरी हुई। योगेश पटेल ने कहा कि वलसाड जिले में 100% स्वैच्छिक रक्तदान और जिले के किसी भी गांव में हर घर से 1 रक्तदाता रक्तदान करने के लिए आगे आए और रक्त नियमित रूप से करें, जिससे निकट भविष्य में जरूरतमंद लोगों की अपेक्षाओं की पूर्ति की जा सके।

Related posts

शाला निरीक्षक जगदीश गायकवाड का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

starmedia news

मुंबई के बाद मीरा भायंदर में भी बनेगा उत्तर भारतीय भवन। 

cradmin

वापी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।

cradmin

Leave a Comment