21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
News

महापरिनिर्वाण दिवस पर युवा भीम सेना की सामाजिक सेवा

मुंबई। विश्वरत्न डॉ. बाबसाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर युवा भीम सेना समिति के तरफ से समोसा और पानी का वितरण किया गया । यह कार्य आठ साल से चल रहा है इस कार्य को हर साल सफल बनाने मे युवा भीम सेना तन मन धन लगाकर कार्य करते है सभी कार्यकर्ता बाबा साहेब के विचार से प्रेरित होकर समाज के लिये हमेशा खड़े रहते है। इस कार्य को सफल बनाने मे युवा भीम सेना के संस्थापक विनय जैसवार अध्यक्ष नन्दलाल जैसवार महासचिव सुरेन्द्र जैसवार, उपाध्यक्ष जिलेदार जैसवार कोषा अध्यक्ष डॉ. अवधनारायण जैसवार,

वरिष्ट सलाहकार रामप्रताप गौतम, युवा अध्यक्ष अरुण जैसवार युवा महासचिव लवकुश निगम युवा कार्य करता विजयकांत जैसवार, मुन्ना जैसवार, अरुण गौतम, प्रकाश जैसवार, नीरज विलेन, रविन्द्र भारती, आकाश गौतम, जियालाल जैसवार, अखिलेश जैसवार, राजमणी गौतम, जयसिंह, संदीप नागर, जितेन्द्र जैसवार, अरविन्द जैसवार, विकास कुमार, एडवोकेट धर्मेन्द्र जैसवार, रामजी जैसवार, शंकर जैसवार, मुटुर जैसवार, राधेश्याम जैसवार, विजय जैसवार, रामू जैसवार, पवित्र मंडल, गंगाधर सट्टा, धर्मेन्द्र जैसवार, पिंटू जैसवार एवं सभी कार्यकर्ता का योगदान रहा।

Related posts

डॉ मंजू लोढ़ा ने की, हमारी कहानी के कलात्मक प्रस्तुति की सराहना

cradmin

नालासोपारा मेडिकल कॉलेज में नवरात्रि उत्सव की धूम। 

cradmin

खेल के मैदान को लेकर एड रवि व्यास ने दी मनपा आयुक्त को आंदोलन की चेतावनी। 

cradmin

Leave a Comment