12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
News

धरमपुर के मालनपाड़ा में सैन्य भर्ती शिविर का आयोजन किया गया।

धरमपुर। भारतीय सेना द्वारा हर साल गुजरात राज्य में सैन्य भर्ती शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिसमें गुजरात से विभिन्न पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को सरकार के श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की रोजगार विनिमय कार्यालय द्वारा सेना, पुलिस बल, सुरक्षा गार्ड में भर्ती के उद्देश्य से 10 सितंबर 2022 को मालनपाड़ा धरमपुर में 30 दिवसीय स्वामी विवेकानंद आवासीय प्रशिक्षण कक्षा का शुभारंभ किया गया।
सिर्फ पुरूष उम्मीदवारों के लिए जो भारतीय सेना में भर्ती के लिए भारतीय सेना में शामिल होने के लिए एक पूर्व की शारीरिक और लिखित परीक्षा नि:शुल्क प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया था। दिनांक 30-09-2022 को जिला रोजगार अधिकारी पारुल एल.पटेल, वलसाड द्वारा प्रशिक्षण कक्षा का दौरा किया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहन के तहत भर्ती रैली के संबंध में शारीरिक और लिखित परीक्षा की जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Related posts

देश के पहले फ्री स्टाइल कुश्ती के विश्व चैंपियन कमलाशंकर पांडे का निधन,country’s first freestyle wrestling world champion kamalashankar pandey passed away

starmedia news

देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में शामिल रहे स्व. मुलायम सिंह यादव–शरद पवार

cradmin

समरस ने किया नवभारत के संपादक ब्रजमोहन पांडे का सम्मान। 

cradmin

Leave a Comment