12.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Events

वलसाड नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। 

 विजेता प्रतियोगी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
 वलसाड। वलसाड के नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 30 सितंबर को संस्कार केंद्र कॉलेज परिसर में मनाया गया। जिसमें युवा संवाद, कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, कविता लेखन और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वलसाड के सांसद डॉ. के. सी. पटेल, एनएच शाह कॉमर्स कॉलेज के प्रिंसिपल गिरीश कुमार राणा और अन्य वक्ताओं में श्रीकांत कनौजिया, वैशाली प्रजापति, जानकी त्रिवेदी, जीवेश पटेल और मुकेश पटेल के साथ कॉलेज के सभी प्रोफेसर प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे।
युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता निमेष सेवक, द्वितीय विजेता डॉ. ट्विंकल, तीसरी विजेता लव ठाकोर, चौथी विजेता हेली कनौजिया रहीं। कविता लेखन प्रतियोगिता में मुस्कान कपूर पहले स्थान पर , मैत्री पटेल दूसरे और फिजा शेख तीसरे स्थान पर रहीं।
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में यस अलोनरा ने प्रथम, पवार प्रतीक ने द्वितीय व अद्रश नरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रेम पाटिल ने प्रथम, संजना पटेल ने द्वितीय व वर्जनानी टंडेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पटेल ध्रुवी प्रथम, हेली कनौजिया दूसरे और लवकुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में वलसाड के जेपी श्रॉफ आर्ट्स कॉलेज ने प्रथम, कपराड़ा के आदिवासी नृत्य ने द्वितीय स्थान तथा उमरगाम के एबी डांस ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सत्यजीत संतोष ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतने वाले सभी प्रतियोगी अब आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाएंगे। युवा भाइयों और बहनों में छिपी क्षमता को बाहर लाने और उनकी कला को एक उचित मंच देने में ये प्रतियोगिताएं बहुत उपयोगी हैं।
पूरे कार्यक्रम में डॉ. जजों की भूमिका में राधिका टीकु, स्वाति देसाई, प्रिया मिस्त्री, सोनल बलसारा, अमित कपाड़िया, क्रुणाल जादेश्वरिया, जानकी त्रिवेदी, प्रीति पटेल, रेणु तलरेजा, बीना त्रिवेदी, जीवेश पटेल, जागृति पटेल और जिग्नेश पटेल शामिल थे।

Related posts

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज ने विश्व की सबसे बड़ी वैश्विक जलवायु घड़ी कार्यक्रम में भाग लिया 

starmedia news

ऊर्जा मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा 100.04 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित पाटन सिटी-1 व 2 अनुमंडल कार्यालय का लोकार्पण

starmedia news

वलसाड में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय योग शिविर का किया गया आयोजन

starmedia news

Leave a Comment