मुंबई। राजस्थानी समाज की प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन लक्षधाम हाईस्कूल हाॅल, गोकुलधाम, गोरेगांव पूर्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। डाॅ. श्याम अग्रवाल, देवकीनंदन जिंदल,सुरेश भगेरिया, रमाकांत टिबडेवाला, डॉ अनील काशीप्रसाद मुरारका,राज दीदी, श्यामसुंदर पंसारी, सुनील प्रभु विधायक , सौ.प्रिति साटम नगरसेविका, जयकुमार गुप्ता, अनिल कैंया, कृष्णकुमार झुनझुनवाला , डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल , राजेंद्र तुलस्यान ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अत्यंत सुंदर और आकर्षक रहा।