8.1 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्र

सोना कारखाने से लाखों का सोना लेकर फरार 2 कारीगर पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार

 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। एमएचबी पुलिस ने दहिसर स्थित एक सोना कारखाने में से 95 ग्राम सोना लेकर फरार 2 कारीगरों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आरिफ सलीम शेख तथा सलमान सुकुर शेख है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सोमनाथ जालंधर मलिक का दहिसर में सोने का कारखाना है। उसके कारखाने में आरिफ सलीम शेख समेत 17 नौकर काम करते हैं। 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल निवासी आरिफ शेख कारखाने में से 95 ग्राम सोना अपने पॉकेट में डालकर बाहर निकल गया। सोमनाथ मलिक ने एमएचबी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर के मार्गदर्शन में पुलिस जांच में जुट गई। इसी बीच पुलिस को तांत्रिक जानकारी के आधार पर पता चला कि आरोपी ट्रेन पकड़कर अहमदाबाद से हावड़ा जा रहा है। पुलिस की एक टीम तत्काल हवाई जहाज से हावड़ा पहुंच गई। संबंधित ट्रेन की तलाशी लेकर आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। आरिफ ने बताया कि उसका एक और साथी सलमान भी इस वारदात में शामिल है। आरिफ के फोन से सलमान को बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया। उस्ताद से पता चला कि आरोपियों ने 40 ग्राम सोना अहमदाबाद में बेंच दिया था। शेष 55 ग्राम सोना बरामद कर लिया गया।

Related posts

रस मलाई खाने के बाद बीमार होने लगे बाराती और घराती, 50 लोग पहुंचे अस्पताल, मचा हड़कंप

starmedia news

कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों ने दी  राष्ट्रीय ध्वज को सलामी

starmedia news

बीजेपी नेताओं ने किया मीरा रोड में नए रोड का उद्घाटन

starmedia news

Leave a Comment