14.2 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

गौशाला की सच्चाई उजागर करना पत्रकारों को पड़ा भारी

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने की मुकदमा दर्ज होने की कड़ी निंदा:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

जौनपुर। मुफ़्तीगंज ब्लॉक क्षेत्र के पेसारा गांव में स्थित गोशाला में रोज रोज गायों के तड़प तड़प कर मरने की खबर छापना पत्रकारों को महंगा पड़ गया। गांव की ग्राम प्रधान चंदा देवी ने चार पत्रकारों के खिलाफ केराकत थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।न्यूज कवर करने गए पत्रकारों पंकज कुमार सिंह, अरविन्द कुमार यादव, विनोद कुमार और आदर्श मिश्रा के खिलाफ एससीएसटी की धारा 3(2)व तथा आईपीसी की धारा 384, 429, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराने से पत्रकारों में रोष है। शनिवार को केराकत में ग्रामीण एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष संजय शुक्ल की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक हुई जिसमें चार पत्रकारों के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज करने की निंदा की गई। बैठक में दीपनारायण सिंह, रामसरण यादव, प्रीतेश सिंह, पंकज राय, नवीन सिंह, पप्पू सरोज, पंकज सिंह, विनोद कुमार, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे। बाद में पत्रकारों का समूह एसपी सिटी से मिलकर शिकायत की। एसपी सिटी ने मुकदमा खत्म कराने का आश्वासन दिया। एसपी सिटी से मिलने वालों में राजकुमार सिंह, दीपक सिंह, अजय सिंह अजीत सिंह, दीपक खरे, दीपक श्रीवास्तव, आदित्य राजभर आदि रहे।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को केराकत क्षेत्र के पत्रकार पंकज सिंह, विनोद कुमार, अरविन्द यादव को पेसारा गांव में स्थित गौशाला में गायों के रोज तड़प तड़प कर मरने की सूचना मिली थी। जिस पर तीनों पत्रकार एक अन्य साथी आदित्य भारद्वावाज़ के साथ मौके पर न्यूज कवर करने पहुंच गए।
पत्रकारों ने वहां पहुंच कर हृदय विदारक घटना को न केवल स्वयं देखा बल्कि उसका वीडियो भी बनाया और वहीं से एसडीएम नेहा मिश्रा को भी अवगत कराया। अगले दिन खबर छपने पर सभी जिम्मेदार भन्ना गए और ग्राम प्रधान को आगे कर चारो पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

Related posts

मालवणी पुलिस ने बीएमसी नियंत्रण कक्ष को झूठी सूचना देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

starmedia news

गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया गया नमन 

starmedia news

विधिक माप एवं उपभोक्ता कार्यालय द्वारा 10454 इकाइयों का निरीक्षण व 561 इकाइयों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

starmedia news

Leave a Comment