11.4 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsदेशप्रदेशमहाराष्ट्रराजनीति

अंधेरी में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने तथा उनके बंगले को खाली करवाए जाने के खिलाफ आज अंधेरी पूर्व में मरोल के साग बाग में ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला गया। इस मौके पर संदीप बाल्मीकि ने केंद्र सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने हमारे नेता राहुल गांधी को साजिश के तहत लोकसभा से सदस्यता रद्द करवा कर बंगले खाली करवाने का षड्यंत्र रचा है ,इसका आने वाले समय में कांग्रेस के सिपाही मुंह तोड़ जवाब देंगे। जिस तरह से मोदी सरकार देश को बर्बादी के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रही है ,देश की जनता की पैसा अडानी नामक डूबता हुए जहाज के ऊपर खर्च कर रही है, उससे लगता है कि यह सरकार आने वाले समय में देश की जनता के हाथों में कटोरा थमाने का कार्य करेगी और जनता को रोड पर भीख मंगवाने पर मजबूर करेगी अडानी को 20 हजार करोड़ जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने दिया, यह पैसा कहां से आया, इसका सरकार जवाब दे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के साथ जिस तरह से केंद्र की सरकार नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सदस्यता रद्द करवाई है, गुजरात की लोकल कोर्ट के जज के ऊपर प्रेशर डालकर जिस तरह से 2 साल की सजा साजिश के तहत दिलवाई है, इससे हमारे देश के नेता राहुल गांधी देश ही नहीं आज पूरे विश्व में सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में उभर कर आए हैं। देश के साथ पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह से भारत की सरकार अपने विरोधी नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह सरकार यह भूल रही है कि यह गांधी परिवार है। जब जब गांधी परिवार को कोई सरकार दबाने का कार्य किया है वह हमेशा हमेशा के लिए भारत से विदा हो गया है फिर उसकी वापस कभी सरकार नहीं आई है। उसी रास्ते पर मोदी सरकार भी चल रही है। भारत की जनता जल्द इन्हें उखाड़ फेंकेगी। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Related posts

महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे सेवानिवृत्त

starmedia news

जौनपुर में आई फ्लू के मरीजों में हुई बढ़ोतरी, 21 छात्रों को प्रेयर से ही घर वापस भेजा गया 

starmedia news

वलसाड जिले में 29 से 31 मार्च तक गरज के साथ बेमौसम बारिश होने का अनुमान

starmedia news

Leave a Comment