19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत राज्य की 1 महानगरपालिका व 3 नगरपालिकाओं को कुल 5.60 करोड़ रूपये जन सुविधा-कल्याण कार्यों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत निजी सोसायटी जनभागीदारी योजना के कार्यों को सैद्धांतिक स्वीकृति दी:-
भावनगर महानगर व नडियाद में कुल 122 विभिन्न कार्यों का 3908 लोगों को मिलेगा लाभ:-
कालावाड़ व हणवद नगरों में कुल 4518 घर मुख्य सीवर लाइन से जुड़ेंगे:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना का व्यापक लाभ महानगरों-कस्बों में नागरिक सुविधा-कल्याण विकास कार्यों के लिये जनहित का दृष्टिकोण अपनाया है। इस उद्देश्य के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के भावनगर महानगर तथा नडियाद, कालावाड व हणवद नगरपालिकाओं के निजी सोसायटी जनभागीदारी योजना के विविध कामों के लिए कुल 5 करोड़ 60 लाख 21 हजार 914 रुपये के व्यय की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। उन्होंने इन कार्यों के लिए नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नडियाद नगर पालिका को स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के निजी सोसायटी जनभागीदारी योजना के तहत 56 कार्यों के लिए एक करोड़ 64 लाख 06 हजार रुपये आवंटित करने की सैद्धांतिक अनुमति दे दी है। इन कार्यों से नडियाद नगर के 971 परिवारों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अलावा श्री भूपेन्द्र पटेल ने भावनगर नगर निगम को निजी सोसायटी जनभागीदारी योजना के तहत 66 कार्यों के लिए 1 करोड़ 83 लाख 94 हजार रुपये आवंटित करने की भी मंजूरी दी है। इन कार्यों से भावनगर महानगर में 2937 परिवार लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की दो अन्य नगर पालिकाओं कालावाड़ एवं हणवद में कुल 4518 घरों की जल निकासी लाइन को मुख्य जल निकासी लाइन से जोड़ने के लिए कुल 2 करोड़ 12 लाख 19 हजार रुपये के कामों को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है।
तदनुसार, कालावाड़ नगरपालिका क्षेत्र में 4237 घरों के कनेक्शन के लिए 1.97 करोड़ रुपये खर्च तथा हणवद नगर पालिका क्षेत्र में 281 घरों के कनेक्शन के लिए 14.87 लाख रुपये खर्च होंगे।
इस स्वर्ण जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत निजी सोसायटियों के आंतरिक सड़कों, पानी की पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट और सीवर जैसे कार्यों के लिए निजी सोसायटी जन भागीदारी योजना में कुल खर्च का राज्य सरकार का 70 प्रतिशत योगदान, 10 प्रतिशत स्थानीय संस्थानों का योगदान और 20 प्रतिशत योगदान संबंधित सोसायटी द्वारा दिया जाता है।
जिन घरों को ड्रेनेज लाइन से मुख्य ड्रेनेज लाइन से नहीं जोड़ा गया है, उनकी ड्रेनेज लाइन को जोड़ने के लिए प्रति घर 7 हजार रुपये की सहायता भी प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने इस स्वर्ण जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना को 2024 तक बढ़ाकर इस वर्ष के बजट में योजना के लिए 8086 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Related posts

वलसाड की कुसुम विद्यालय में शिशुविहार ‘फन स्टेशन’ द्वारा संगीत-नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

 वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में 11 जून को वलसाड में होगा मीडिया पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

starmedia news

ब्लैकमेलिंग व वसूली के मामले में आरोपी कथित दो महिला पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

starmedia news

Leave a Comment