6.7 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
AwardsNewsगुजरातप्रदेश

वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में वलसाड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मीडिया अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया

कुल 80 न्यूज स्टोरी में से निर्णायकों द्वारा 24 स्टोरी को चयन कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया
विकास कार्य तभी साकार होते हैं जब पत्रकार और समाज साथ होते हैं:- वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
समाज में सेवा कार्यों की सुगंध फैलाने वाले व्यक्ति विशेष को भी सम्मानित किया गया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मीडियाकर्मियों व विशेष प्रतिभा वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए मीडिया अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन रविवार, 11 जून को वलसाड के मोरारजी देसाई सभागार में वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में तथा गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार अजय उमाट की विशेष उपस्थिती में आयोजित किया गया था।
 वलसाड शहर में पत्रकारों द्वारा संचालित और सेवकीय कार्य करने वाली संस्था पत्रकार वेल्फेयर असोसिएशन वलसाड द्वारा पिछले तीन वर्षों से मीडिया अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। पत्रकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में वलसाड जिले के पत्रकारों के साथ-साथ सेवा, साहित्य, खेल, कला के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को भी व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया। मीडिया अवार्ड के लिए जिले से कुल 80 न्यूज स्टोरी आई थी। जज के रूप में गुजरात मीडिया क्लब के अध्यक्ष व इंडिया टीवी के एसोसिएट एडिटर निर्णय कपूर द्वारा विभिन्न श्रेणियों की स्टोरियों का चयन करने के बाद 24 विजेताओं की घोषणा की गई, जिन्हें अवार्ड प्रदान किया गया।
इस मौके पर वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि आज समाज में परोपकारी कार्य करने वाले पत्रकारों और व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्य समाज और पत्रकारों के बीच एक सुंदर सेतु का काम करेगा। इस अवार्ड के वितरण के लिए पत्रकार वेल्फेयर असोसिएशन की टीम अभिनंदन के पात्र हैं।  इसके साथ ही वलसाड जिले के पत्रकार भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने किसी भी खबर को गलत तरीके से पेश नहीं किया । उन्होंने पुलिस विभाग से बात करते हुए वलसाड जिले के पत्रकारों की भी सराहना की और कहा कि पत्रकारों ने ऐसी कोई खबर प्रसारित नहीं की जिससे जांच प्रभावित हो। विकास कार्यों को तभी साकार किया जा सकता है जब पत्रकार और समाज साथ होंगे। जब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने भारत को नया भारत और दुनिया में नंबर एक बनाने की पहल की है, तो यह भी महत्वपूर्ण है कि पत्रकार विकास कार्यों में खामियों को उजागर करें।
 गुजरात के जाने-माने लेखक और प्रखर वक्ता ऐसे नव गुजरात समय व अहमदाबाद मिरर के ग्रुप एडिटर अजय उमाट ने वलसाड जिला के पत्रकारों की वाहवाही करते हुए अवार्ड के लिए सकारात्मक कहानी की श्रेणी शुरू किया इसके लिए बधाई दी और कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता शब्द हमारे गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी की देन है। साथ ही उन्होंने सकारात्मक पत्रकारिता का उदाहरण दिया कि कैसे राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने भरूच के पास एक ऑपरेशन के लिए अपनी बेटी की किडनी बेचने की कोशिश कर रहे एक पिता की कहानी समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। उसके बाद उस बेटी की मदद की और उसे एक नया जीवन दिया। साथ ही पत्रकारों को सिखाया कि कभी भी नरो वा, कुंजरो… की नीति न अपनाएं। पत्रकारों को विश्वसनीयता और सच्चाई बनाए रखनी चाहिए।
एबीपी न्यूज चैनल के महाराष्ट्र हेड और एबीपी वेस्टर्न रीजन के हेड जितेंद्र दीक्षित ने पुरस्कृत पत्रकारों को बधाई दी और कहा कि पत्रकार लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम कर रहे हैं। आज के समय में पत्रकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है।
वलसाड-डांग सांसद डॉ. केसी पटेल ने कहा कि पत्रकार अपने धर्म का पालन कर हमें जगाते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए आगे कहा कि तमाछड़ी गांव में 70 साल बाद भी लोग राफ्ट के सहारे नदी पार कर रहे थे । जो समाचार प्रकाशित करने बाद सरकार ने  6 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया गया था। पत्रकार की इस एक रिपोर्ट ने कई लोगों को जीवन भर की राहत दे दी।
इस अवसर पर पत्रकार वेल्फेयर असोसिएशन के उपाध्यक्ष हसीन शेख, प्रोजेक्ट प्रमुख अपूर्व पारेख, सचिव मुकेश देसाई, संयुक्त सचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष दीपक आहीर और नवसारी जिला, केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन तथा वलसाड जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा सोनालबेन सोलंकी, एबीपी न्यूज चैनल के महाराष्ट्र प्रमुख जितेंद्र दीक्षित, संगठन के जिलाध्यक्ष हेमंत कंसारा, महासचिव कमलेश पटेल, शिल्पेश देसाई, मीडिया संयोजक दिव्येश पांडे व दक्षिण जोन संगठन के आईटी प्रभारी पारस देसाई मौजूद रहे।
स्वागत भाषण पत्रकार वेल्फेयर असोसिएशन के प्रमुख हर्षदभाई आहीर ने दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा अपूर्व पारेख ने दी। धन्यवाद समारोह अक्षय कदम ने किया। जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन मोटापोंढा कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. आशाबेन गोहिल ने किया।
 प्रिंट मीडिया से इन लोगों को मिला अवार्ड:- 
वेस्ट ह्यूमन स्टोरी के लिए चेतन मेहता, फिरोज सिंधी। वेस्ट इम्पैक्ट स्टोरी के लिए उत्पल भाई देसाई, रफीक शेख। वेस्ट इन्वेस्टीगेटीव स्टोरी के लिए उत्पल भाई देसाई, ए. डी. भंडारी। वेस्ट पॉजिटिव स्टोरी के लिए उज्जवल पटेल, भरत पाटिल। वेस्ट सॉफ्ट स्टोरी के लिए महेश टंडेल। वेस्ट फोटो स्टोरी के लिए मेहुलभाई पटेल, बाबू चौधरी, हिमांशु पांड्या और युनिक स्टोरी के लिए श्यामजी मिश्रा को अवार्ड प्रदान किया गया।
 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अवार्ड पाने वाले लोग :-
बेस्ट ह्यूमन स्टोरी के लिए बृजेश शाह, उमेश पटेल।
वेस्ट इंपैंक्ट स्टोरी के लिए प्रियांक पटेल। वेस्ट पॉजिटिव स्टोरी के लिए मयूर जोशी, तेजस देसाई। वेस्ट इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी के लिए उमेश पटेल, ब्रिजेश शाह। वेस्ट सॉफ्ट स्टोरी के लिए अक्षय कदम, युनिक स्टोरी के लिए अक्षय कदम और वेस्ट वीडियो फुटेज के लिए कौशिक जोशी को अवार्ड प्रदान किया गया।
वलसाड जिले के व्यक्ति विशेष को भी अवार्ड प्रदान किया गया:-
वलसाड जिले के धरमपुर क्षेत्र के जागीरी हेम आश्रम से शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा की सुगंध फैलाने वाले दंपत्ति बाबलभाई गाडर और शीतलबेन गाडर, और कई अवार्ड से सम्मानित दमनगंगा टाइम्स के निवासी संपादक विकासभाई उपाध्याय, कई पुरस्कारों से सम्मानित विभिन्न अखबारों के स्तंभकार और वक्ता वापी टुकवाड़ा के अंकित देसाई, क्रिकेट में वलसाड जिले का नाम रोशन करने वाले उमरगाम तालुका के नारगोल के क्रिकेटर अर्जान नगवासवाला, बैडमिंटन में न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी कई स्वर्ण पदक जीतने वाली पूजा मेहता, वर्षों से वलसाड मोगरावाड़ी में दर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों को प्रोत्साहित करने वाले सार्वजनिक विजय मंडल तथा किकबॉक्सिंग, कराटे जैसे खेलों में 6 वर्षों में 30 स्वर्ण, पदक विजेता वलसाड गुंडलाव के रहीश और सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल के छात्र 13 वर्षीय ध्रुव पटेल को वलसाड जिले के विशेष नागरिक के रूप में सम्मानित किया गया।

Related posts

उत्तर भारतीय सेवा संघ दमण द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा का भजन संध्या – हवन व महाप्रसाद के साथ विराम,

starmedia news

 वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा धरमपुर में नए विद्युत मंडल कार्यालय का किया गया उद्घाटन 

starmedia news

हिंदू धर्म गुरु के रूप में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने जगाई विश्व में अलख–कृपाशंकर सिंह

cradmin

Leave a Comment