15.8 C
New York
Tuesday, May 21, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेशप्रदेश

प्रसूता व बच्चे की मौत से नाराज परिजनों का हंगामा, अस्पताल सीज

स्टार मीडिया न्यूज, 

रिपोर्ट – राजन कुमार,

जौनपुर। जौनपुर जनपद के शहर के नईगंज और बदलापुर के सरोखनपुर में स्थित अलग-अलग अस्पतालों में प्रसूताओं व नवजात बच्चों की मौत से नाराज परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है । मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बदलापुर के सरोखनपुर के अस्पताल को सीज कर दिया। वहीं नईगंज वाले अस्पताल संचालक के खिलाफ परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी। बदलापुर थाना क्षेत्र के रारीकला गांव निवासी संतलाल की पत्नी नगीना देवी को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को जौनपुर के नईगंज स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां ऑपरेशन से बच्ची हुई। रात में ही प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने वाराणसी ले जाने के लिए कह दिया। परिजनों के अनुसार, वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही नगीना की मौत हो गई। उसके बाद शव लेकर वापस पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि तहरीर लेकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बदलापुर के सरोखनपुर गांव में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सोमवार को प्रसव के दौरान हुए जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम धनेपुर डलापुर की अनीता देवी पत्नी जयप्रकाश गौतम प्रसव पीड़ा से घर पर कराह रही थीं। परिजनों ने अनीता को प्रसव के लिए बदलापुर के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। सुबह दस बजे अनीता को एक पुत्र पैदा हुआ। उसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों की हालत बिगड़ने लगी। एक घंटे बाद दोनों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि, अस्पताल संचालक परिजनों को अंधेरे में रखते हुए इलाज करते रहे। कुछ देर बाद जच्चा बच्चा की हालात गंभीर बताते हुए अस्पताल संचालकों ने जिला अस्पताल रेफर करने का झूठा ड्रामा किया। कुछ दूर तक ले जाने के बाद जच्चा-बच्चा के मरने की बात करने लगे। इस बात को लेकर परिजन हतप्रभ रह गए। अस्पताल के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। घटना को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजय दुबे भी पहुंच गए। उन्होंने परिजनों का बयान लेते हुए अस्पताल को सीज कर दिया। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में जीएनएम की कोर्स करने वाली एक छात्रा ने प्रसव कराया, जो गलत है।

Related posts

GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI

cradmin

अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस 12 बच्चे घायल

starmedia news

समय से फ्लाईओवर का उद्घाटन ना होने से भारी नुकसान– अनिल गलगली

starmedia news

Leave a Comment