18.4 C
New York
Thursday, May 9, 2024
Star Media News
Breaking News
AwardsNewsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 6 सरकारी कार्यालयों को किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने कार्यालय प्रमुखों को प्रमाण पत्र दिया और उनके प्रदर्शन की सराहना की:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पूरे भारत में स्वच्छता के लिए एक जन आंदोलन के रूप में आह्वान किया गया था। जिसके भाग रूप में सरकारी कार्यालयों में भी अपशिष्ट निपटान एवं अभिलेख वर्गीकरण निर्देशों के संबंध में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र प्रकाशित किया गया। कार्यालयों में कूड़ा निस्तारण अभियान, रिकार्ड वर्गीकरण प्रक्रिया एवं प्रत्येक कार्यालय में रिकार्ड रूम की साफ-सफाई, रिकार्ड का रख-रखाव एवं उचित रख-रखाव, डेडस्टॉक का निस्तारण एवं कंडम वाहनों का निस्तारण आदि कार्य किये गये। 25 दिसम्बर के दिन आयोजित सुशासन दिवस पर कार्यालयों द्वारा किये गये उपरोक्त कार्यों की सराहना हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी , सदस्य के रूप में जिला विकास अधिकारी और सदस्य सचिव के रूप में कार्यकारी अभियंता (मार्ग-मकान(स्टेट) ) और निवासी अतिरिक्त कलेक्टर थे।
जिनके द्वारा कार्यालय अपशिष्ट के निस्तारण हेतु 20 प्रतिशत, कार्यालय अभिलेखों के वर्गीकरण हेतु 30 प्रतिशत एवं कार्यालय स्क्रैप, ई-कचरा एवं अनुपयोगी वस्तुओं के निस्तारण हेतु 50 प्रतिशत एवं कार्यालय-परिसर की साफ-सफाई/स्वच्छता का मूल्यांकन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ श्रेणी प्रमाण पत्र में प्रथम रैंक सहायक आयुक्त, खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन वलसाड और दूसरी रैंक जिला पंचायत वलसाड, इमेजिंग श्रेणी प्रमाण पत्र में मामलतदार कार्यालय धरमपुर और दूसरी रैंक भिलाड पुलिस स्टेशन है, जबकि एसप्राइरिंग श्रेणी प्रमाण पत्र में प्रथम रैंक वलसाड ग्राम मामलतदार कार्यालय और द्वितीय रैंक धरमपुर पुलिस स्टेशन को चुना गया। वहीं 26 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय में विजेता कार्यालय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे, जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी एवं जिला पुलिस प्रमुख डॉ. करणराज वाघेला ने सभी विजेता कार्यालय प्रमुखों को बधाई दी एवं प्रोत्साहित किया।

Related posts

मुंबई के गणमान्य लोगों ने दी समाजसेवी योगेश मिश्रा को श्रृद्धांजलि

cradmin

समरस फाउंडेशन ने किया खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी का सम्मान, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षण में अभूतपूर्व बदलाव। 

cradmin

वलसाड में दिव्यांग बच्चों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया।

cradmin

Leave a Comment