18.9 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

उमरगांव जीआईडीसी स्थित फार्मा कंपनी में भीषण आग के साथ धमाका , जांच जारी

प्लांट का एक हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल और भी घायल होने के आसार , सभी अधिकारी मौके पर हाजिर 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो , वलसाड

गुजरात के वलसाड जिले के सरीगाम स्थित वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में सोमवार रात को अचानक आग लगने के बाद विस्फोट से दो मंजिला इमारत की एक साइड का हिस्सा गिर गया. इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई और 2 मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के कारण बचाव अभियान चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि वलसाड जिले के उमरगाम तालुका में स्थित सरीगाम GIDC केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में सोमवार आधी रात को अचानक आग लग गई ।
इस घटना की सूचना मिलते ही केमिकल जोन की आसपास की सभी कंपनियों के कर्मचारी तुरंत मदद के लिए पेट्रोकेम फार्मा कंपनी पहुंचे. घटना की जानकारी होने पर सरीगाम जीआईडीसी, दमन, वापी जीआईडीसी सहित दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घटना की जानकारी होने पर 108 टीमें मौके पर पहुंचीं. वलसाड जिला के एसपी और दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वलसाड के एसपी ने बताया कि सरीगाम जीआईडीसी में सोमवार रात करीब 11 बजे एक कंपनी में हुए विस्फोट में 2 की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. इस धमाके का कारण अभी पता नहीं चल सका है.
वलसाड के एसपी ने कहा कि रात में बचाव अभियान अस्थाई रूप से रोक दिया गया था, जिसे आज सुबह फिर से शुरू किया गया . शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. वलसाड के एसपी ने कहा कि अंदर और लोगों के फंसे होने को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू शुरू किया गया है. मलबा हटाने के बाद ही पता चल सकता है कि कितने लोग फंसे हैं. हालांकि कंपनी में लगी आग धीमी थी. दमकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचे तो उनके सामने एक संकट खड़ा हो गया. उनको इस बात की जानकारी नहीं थी कि ब्लास्ट से पहले आग किस केमिकल के कारण लगी थी. इसके कारण दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए उस पर पानी का इस्तेमाल करने से परहेज किया.

Related posts

वलसाड जिला स्वागत व फरियाद निवारण कार्यक्रम आयोजित

starmedia news

रेलवे क्रासिंग पर एसटी बस बंद पड़ने पर यात्रियों की जान अधर में लटकी. एक बड़ा हादसा होते-होते टला. 

cradmin

81वीं वाहिनी बीएसफ द्वारा आयोजित किया गया कौशल विकास कार्यक्रम

starmedia news

Leave a Comment