9.8 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्रसामाजिक सरोकार

बजरंगबली के बंदर हजारों महिलाओं को बांटेंगे साड़ियां

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। विगत कई दशकों से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय एवं राजस्थान में भामाशाह की उपाधि से विभूषित तथा लकवाग्रस्त होकर भी बजरंगबली के बंदर की भांति सेवाकार्य में जुटे बाबूलाल मेघराजजी दुधेडिया (जैन) ने अब जरूरतमंद हजारों महिलाओं को साड़ियां वितरित करने का संकल्प लिया है। आगामी कुछ दिनों में राजस्थान के चुरू जिले, वहां की राजलदेसर तहसील और रतनगढ़ में बाबूलाल जैन द्वारा खुद से साड़ियां टेंपू में भरकर घूम-घूमकर जरूरतमंद महिलाओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच वितरित की जाएंगी।गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण काल में समाजसेवी बाबूलाल जैन को लकवा का तीव्र आघात हुआ था, परंतु बजरंगबली की कृपा से वे इस आघात से आंशिक तौर पर उबर चुके हैं, फिर भी उनकी प्रवृत्ति बजरंगबली के बंदर की भांति चंचल स्वभाव की हो गई है। आंशिक लकवाग्रस्त होने के बावजूद भी उनके जनसेवा का जज्बा कायम है। हाल ही में एक गरीब आटोरिक्शा चालक की पत्नी के हार्ट का आपरेशन केईएम अस्पताल में अपने खर्चे से कराकर उसे नई जिंदगी दी है। बता दें कि जैन संतों के चातुर्मास के दौरान मुंबई में एक ही दिन में 4 लाख जैन धर्मावलंबियों को भोजन कराकर बाबूलाल जैन ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा 1500 किलो बादाम की लापसी गौमाताओं को उनके द्वारा खिलाई गई है। राजस्थान के चुरू, राजलदेसर और रतनगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को 10,000 जोड़ी चप्पल के वितरण, स्कूल-कॉलेज के बच्चों को शैक्षणिक मदद, जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण, कोरोना संक्रमण काल में मुंबई एवं राजस्थान के राजलदेसर तहसील में मरीजों, उनके परिजनों तथा जरूरतमंद परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास उनके द्वारा किया गया है। बाबूलाल जैन ने कहा कि बजरंगबली की कृपा से ही मुझे नया जीवन मिला है, और प्रभु की मर्जी है कि बाकी की जिंदगी एक बंदर की भांति जीऊं, और उसे लोगों की सेवा में ही समर्पित करूं, तो उनका यह आदेश मुझे स्वीकार है। बाबूलाल जैन ने बताया कि साड़ियों के वितरण के उपरांत जुलाई महीने में स्कूल खुलने पर चुरू जिले, राजलदेसर तहसील तथा रतनगढ़ के स्कूली बच्चों के बीच एक लाख मुफ्त नोटबुक वितरण की भी उनकी योजना है।

Related posts

आदिवासियों की आराध्य माता शबरी के बिना रामायण अधूरी है:- मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल 

starmedia news

आकाशीय बिजली ने ली मनरेगा मजदूर की जान, महिला समेत दो मजदूर गंभीर रू से घायल,

starmedia news

दमन जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

starmedia news

Leave a Comment