16.4 C
New York
Sunday, May 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

कृषि प्रायोगिक केंद्र परीया में 18 व 19 को आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगेगी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड के पारडी तालुका के परीया में नवसारी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि प्रायोगिक केंद्र में अखिल भारतीय एकीकृत फल अनुसंधान योजना चल रही है। इस योजना के अंतर्गत आम की फसल पर राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान कार्य के अलावा वर्षों से विकसित देशी एवं विदेशी आम की किस्मों का भी संरक्षण किया जा रहा है। वर्तमान में इस केंद्र पर आम की करीब 170 किस्में हैं। कृषक समुदाय के लिए इन आमों की उपलब्ध किस्मों की प्रदर्शनी 18 एवं 19 मई 2023 को प्रातः 9 बजे से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। बागवानी विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रत्येक किसान को इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए कहा गया है।

Related posts

दमन-वापी के पारसी समुदाय के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा

starmedia news

श्रावण मास में माँ विश्वंभरी तीर्थयात्रा धाम में दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़

starmedia news

 वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सोहनराज शाह अवार्ड समारोह

starmedia news

Leave a Comment