19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

शाहगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत ट्रक ने पहले धक्का मारा, फिर कुचल दिया

बड़ी बहन की विदाई कराने जा रहा था युवक:-

स्टार मीडिया न्यूज, 

रिपोर्ट – राजन कुमार,

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के शाहगंज मार्ग पर स्थित गोबरहा गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई । हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया । मृतक अपनी बहन की विदाई कराने जा रहा था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बड़सरा गांव निवासी रोहित गौतम (28 वर्ष) पुत्र राम तवक्कल अपनी बड़ी बहन की विदाई कराने बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव जा रहा था। रास्ते में शाहगंज रोड पर गोबरहां गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया । रोहित बाइक सहित असंतुलित होकर सड़क पर दाहिनी तरफ गिर पड़ा । धक्का मारने वाले ट्रक का पहिया उसका सिर कुलचते हुए आगे निकल गया । और मौके पर ही रोहित की दर्दनाक मौत हो गई।

रोहित मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था:- 

इकलौते पुत्र रोहित की मौत से राम तवक्कल के परिवार पर वज्रपात सा हो गया । एक वर्षीय पुत्री को गोद में लिए रोहित की पत्नी ऊषा देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है । मृतक की मां फूलादेई, पिता और अन्य परिजनों के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे । बताते चलें कि मृतक रोहित मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था और पूरे घर का जीवन यापन उसी के भरोसे था ।

Related posts

बेटी की हत्या की सीबीसी आईडी जांच कराने की मांग

starmedia news

वलसाड जिला के उमरगाम से ‘मिष्टी प्रोजेक्ट’ की शुरूआत वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया 

starmedia news

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का कदम है:- मंत्री कनुभाई देसाई

starmedia news

Leave a Comment