6.7 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

वलसाड-नवसारी जिला के अंदरूनी इलाकों के स्कूलों में 1077 विद्यार्थीयों को किया गया शैक्षणिक किटों का वितरण

मानव सेवा संस्थान छांयडो सूरत एवं हेल्पिंग हैंड सूरत के सहयोग से छात्रों को दिया गया शैक्षणिक किट:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। दक्षिण गुजरात के अंदरूनी आदिवासी इलाकों में धार्मिक, सामाजिक, सेवा और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। इस सेवाभावी कार्यों में मानव सेवा संस्थान “छांयडो” सूरत के ट्रस्टी मंत्री और माहेश्वरी समाज सूरत के अध्यक्ष राम नारायण चांडक उर्फ ​​रामजी भाई माहेश्वरी ने हेल्पिंग हैंड सूरत एवं छांयडो सूरत के सौजन्य से आदिवासी विद्यार्थियों को 1077 शैक्षणिक किट वितरित किये गये।
वांसदा तालुका के चौन्डानी हाई स्कूल, धरमपुर तालुका के बोपी, तढासिया, सजनीबरडा, नगडधरी और जगीरी की प्राथमिक विद्यालयों तथा हेम आक्षम में 1077 विद्यार्थियों को युनिफार्म और स्कूल बैग के साथ-साथ कंपास बॉक्स अलग अलग साइज की नोटबुक, बॉलपेन और पेंसिल के पैकेट के साथ बनाई गई किटों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर रामजीभाई माहेश्वरी के अलावा मानव सेवा संस्थान छांयडों के जगदीशभाई देसाई, हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष दिनेशभाई चांडक, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयकुमार गोयल, चौंडानी हाई स्कूल के प्रिंसिपल अशोकभाई ठाकोर और बी. आर. इंटरनेशनल स्कूल के प्रशासक पुखराज ध्यावाला आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं श्री रामजीभाई माहेश्वरी अभी भी अन्य स्कूलों में शैक्षणिक किटों का वितरण  करने के लिए कई स्कूलों के संपर्क में हैं।

Related posts

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई को राष्ट्रपति पदक सम्मान। 

cradmin

बालकोत्सव में सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला को मिला प्रथम स्थान

cradmin

आपकी आदतें ही आपका भविष्य तय करती है :- हर्षवर्धन जैन

starmedia news

Leave a Comment