11.8 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsEventsप्रदेशबिजनेसमहाराष्ट्र

जय हिंद कॉलेज में हुआ इकोनॉमिक्स फेस्टिवल ‘आर्थेनॉमिक्स’ का आयोजन

‘बियॉन्ड द बॉटम लाइन’ की थीम पर आयोजित हुआ फेस्टिवल:-

5000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लिया आयोजन में हिस्सा:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

मुंबई। भारत के सबसे बड़े बिजनेस और इकोनॉमिक्स फेस्टिवल में से एक, ‘आर्थेनॉमिक्स’ का आयोजन जय हिंद कॉलेज, मुंबई  द्वारा किया गया। इस फेस्टिवल ने शहर के 25 से अधिक कॉलेजों के 350 से ज्यादा युवा प्रतिभागियों को एक अनूठा मंच प्रदान किया। फेस्टिवल में 5000 से अधिक विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। ‘बियॉन्ड द बॉटम लाइन‘ की थीम पर आयोजित यह फेस्टिवल कॉलेज का एक सफल प्रयास रहा। विभिन्न क्षेत्रों के 20 से अधिक प्रायोजकों के साथ, ‘आर्थेनॉमिक्स’ उल्लेखनीय ऊंचाइयां हासिल करने और पूरे कॉलेज को गौरवान्वित करने वाला फेस्टिवल रहा।

जय हिंद कॉलेज का वार्षिक इकोनॉमिक्स फेस्टिवल ‘आर्थेनॉमिक्स’, वर्ष 2014 में द इकोनॉमिक्स एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया था। यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जो युवा और उभरते हुए अर्थशास्त्रियों को वास्तविक दुनिया में अर्थशास्त्र से संबंधित विविध मुद्दों और घटनाओं का अनुभव करने का मौका देता है। अपनी स्थापना के बाद से, यह हमेशा कॉलेज के छात्रों के लिए अर्थशास्त्र के प्रति अपना जुनून प्रदर्शित करने का एक मंच रहा है।

Related posts

बदमाशों ने अवर अभियन्ता (विद्युत) को किया लहूलुहान

starmedia news

देश के ओबीसी समाज से माफी मांगे राहुल गांधी –एड रवि व्यास

starmedia news

ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट का 26 वां वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न

starmedia news

Leave a Comment