-2.3 C
New York
Friday, Dec 13, 2024
Star Media News
Breaking News
News

वांकल गांव के शिक्षक महेंद्रसिंह परमार की चौथी पुस्तक “भावोर्मि” का विमोचन और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

वलसाड ।  राजपूत समाज द्वारा आयोजित विजय दशमी उत्सव के अवसर पर शस्त्र पूजन के साथ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सूरत की किरण हास्पिटल के सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. भौमिक सिंह ठाकोर के हाथों वलसाड तालुका के वांकल गांव के शिक्षक महेंद्र सिंह परमार की चौथी पुस्तक “भावोर्मि” का विमोचन किया गया ।
अपनी पहली पुस्तक ‘हृदय शक्ति’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले महेंद्र सिंह ने अपनी चौथी पुस्तक में संवेदनशील भावनात्मक विचार प्रस्तुत किए हैं जो समाज का मार्गदर्शन कर सकते हैं। वांकल गांव के मूल निवासी महेंद्रसिंह नाथूसिंह परमार और धरमपुर तालुका के मालनपाड़ा गांव के नवीनगरी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक महेंद्र सिंह नाथुसिंह परमार को इसी वर्ष राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षकों ने महेंद्र सिंह को बधाई दी और राज्य स्तर पर उन्हें इस उपलब्धि के लिए शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Related posts

रूदेय संस्था द्वारा भारत मित्र मंडल के गणेश पंडाल में बच्चों ने बनाई मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति. 

cradmin

वलसाड आईसीडीएस शाखा का सशक्त एवं सुपोषित किशोरी अभियान मेला आयोजित किया गया

cradmin

कुर्ला में श्री अम्बे महाकाली मंदिर का उद्घाटन

starmedia news

Leave a Comment