
वलसाड। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वलसाड के कपराडा तालुका के नानापोंडा में पहली चुनाव-उन्मुख जनसभा को संबोधित किया। नानापोंडा के जंगल मंडली मैदान में आयोजित भाजपा की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आदिवासियों के लिए ए’ और ‘आ गुजरात मारू छे’ के नए नारों से भीड़ को संबोधित किया और भाजपा को गुजरात में एक बार जीत की अपील की।

उन्होंने कहा कि गुजरात को फिर से विकास की ऊंचाई पर ले जाएं। गुजरात को बदनाम करने की कोशिश करने वालों का सफाया गुजरात की जनता ने कर दिया है। गुजरात को बदनाम करने वाले गिरोह को गुजरात की जनता ने पहचान लिया है। गुजरात में एकमात्र कमल उम्मीदवार हैं। गुजरात को गुजरात की जनता ने गुजरात बनाया है। गुजरातियों के सहयोग से ही गुजरात आगे बढ़ रहा है और गुजरात को समृद्धि की राह पर ले जाने में मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे कई तीखे शब्दों से चुनाव प्रचार का श्री गणेश किया। इसके साथ ही मोदी ने ‘यह गुजरात मेरा है’ का एक नया मंत्र दिया।

चुनाव प्रचार की इस जनसभा में मोदी ने गुजरात में भाजपा सरकार के विकास की कहानी पेश की और वर्षों पहले धरमपुर- कपराड़ा में साइकिल यात्रा को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले भारत माता और ताड़केश्वर महादेव की महिमा का आह्वान किया और कहा कि गुजरात में विकास का पर्व चल रहा है और अब लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है।

उमरगाम से लेकर अंबाजी और हर गुजराती आदिवासी भाई-बहनों ने एक बार फिर गुजरात में बीजेपी की सरकार बनाने तथा पुराने सारे रिकार्ड तोड़ने का मन बना लिया है। मोदी ने कहा कि मैंने भरोसा दिलाया कि इस चुनाव में गुजरात बीजेपी जितना समय मांगेगी, मैं उतना ही समय दूंगा, ताकि भूपेंद्र का रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत हो।

जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने वर्षों से इस क्षेत्र की यात्रा की है। अपने लोगों के बीच रहकर बहुत कुछ सीखा है। गुजरात के लोगों ने स्तंभ दर स्तंभ गुजरात का विकास किया है। उन्होंने धरमपुर श्रीमद राजचंद्र मिशन की सेवा को याद करते हुए गुजरात में भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की कहानी प्रस्तुत की और वहीं आदिवासी समुदाय, मछुआरा समुदाय और व्यापारियों को धन्यवाद दिया।

भाजपा सरकार के सत्ता में आने के अच्छे दिनों को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उनके दिल में गुजरात के आदिवासी रहते हैं। उनके लिए अंग्रेजी में पहले ‘ए’ का मतलब ‘ए फॉर आदिवासी’ है। भाजपा ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि जैसे कई क्षेत्रों में काम किया है, घर-घर बिजली पहुंचाई गई है और नलों से पानी पहुंचाया है। तो गुजरात का हर गुजराती कहता है कि ‘यह गुजरात मेरा है’ इस तरह मोदी ने गुजरातियों को एक नया मंत्र दिया।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात की जनता को विश्वसनीय बीजेपी सरकार पर भरोसा है। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की दो दशकों की विकास यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया है। कपराड़ा के आदिवासियों को इसमें भागीदार बनना है और विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से गुजरात में एक बार फिर कमल खिलेगा। गौरतलब है कि मोदी की पहली चुनावी जनसभा में भीड़ में आने से पहले मोदी ने खुली जीप में भव्य रोड शो किया। जनसभा स्थल पर मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों, समुदाय के नेताओं ने मोदी का स्वागत किया।