10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
News

कल्याण में दीपावली स्नेह मिलन, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न। 

कल्याण। उत्तर भारतीय समाज एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट एवम एम.जे.पंडित चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन , कवि सम्मेलन – सम्मान समारोह 15 नवंबर को सायं 7.30 बजे से के एम अग्रवाल महाविद्यालय, गांधारे, कल्याण पश्चिम में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष के रूप में अरुण म्हात्रे (वरिष्ठ कवि – गीतकार – मराठी) , सत्कार मूर्ति : महमूद साहिद (सी.ई.ओ.वसीला उर्दू टी.वी. आंध्रप्रदेश – वरिष्ठ शायर – ग़ज़लकार – उर्दू),डॉ.गिरीष लटके (संचालक – ट्रस्टी – हरिया कॉलेज – वरिष्ठ कवि साहित्यकार – मराठी), डॉ.रजनीकांत मिश्रा वरिष्ठ कवि – गीतकार – हिंदी) जी थे।

मंच संचालन डॉ. विजय पंडित (संस्थापक व ट्रस्टी – अग्रवाल कॉलेज – सोनावणे कॉलेज) ने किया । आमंत्रित कवि गण के रूप मेँ अफ़सर दकनी (वरिष्ठ शायर – ग़ज़लकार – उर्दू), ओमप्रकाश पांडेय “नमन”(वरिष्ठ कवि – रचनाकार – हिंदी), संदीप राउत (वरिष्ठ कवि – गीतकार – मराठी) उपस्थित थे ।संस्था के कई पदाधिकारियों का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया ।

Related posts

मातृश्री चंपाबा पोपटभाई लुखी कन्या छात्रालय का 156वां सरस्वती धाम समर्पण समारोह रविवार को मणि में

starmedia news

वापी रोटरी सर्कल के पास भानुभक्ति शॉपिंग में ननी JOY BOX नाम की गिफ्ट व स्टेशनरी की दुकान का उद्घाटन किया गया। 

cradmin

पारडी में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में 13वें गरीब कल्याण मेले में 35163 लाभार्थियों को 81 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया गया।

cradmin

Leave a Comment