वलसाड। गुजरात विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में उतर चुकी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात गुजरात के बच्चों, महिलाओं, युवाओं, किसानों को अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिये गये गारंटियों की जानकारी दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में बदलाव लाने के लिए बार-बार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। आज अरविंद केजरीवाल वलसाड में आयोजित रोड शो में शामिल हुए।
गुजरात की जनता आज महंगाई की मार झेल रही है, मैं आपका भाई बन कर आपकी महंगाई दूर करूंगा: अरविंद केजरीवाल।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में हमें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है, आप लोगों ने मुझे अपना भाई, अपने परिवार का हिस्सा माना है. , इसलिए मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अगर हमारी सरकार बनती है तो मैं आपका भाई बनूंगा और आपके परिवार की जिम्मेदारी लूंगा। आज जनता महंगाई की मार झेल रही है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं। मैं तुम्हारी महंगाई दूर कर दूंगा। हमारी सरकार बनने के बाद 1 मार्च से मैं आपका बिजली बिल भरूंगा। आपका बिजली बिल जीरो आने लगेगा। दिल्ली में लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है, लेकिन बिल जीरो आता है। पंजाब में भी हमारी सरकार है, वहां भी 24 घंटे बिजली रहती है, तब भी वहां के लोगों का बिल जीरो आता है। हम गुजरात में भी 24 घंटे और मुफ्त बिजली देंगें।
मैं गुजरात में भी दिल्ली जैसा शानदार स्कूल बनवाऊंगा: अरविंद केजरीवाल
मैं आपके बच्चे के लिए एक अच्छा सरकारी स्कूल बनाऊंगा। दिल्ली में हमने ऐसे बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाए हैं कि निजी स्कूलों के बच्चे उनका नाम लेकर सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। दिल्ली के एक क्लासरूम में बैठकर गरीब और अमीर के बच्चों के साथ पढ़ाई कर रहे हैं । दिल्ली में आईएएस और मजदूरों के बच्चे एक ही डेस्क पर बैठकर पढ़ते हैं। मुफ्त किताबें, मुफ्त ड्रेस , बच्चों के लिए पढ़ाई का सारा खर्चा मुफ्त। दिल्ली में रिक्शा चालकों के बच्चे इंजीनियर बन रहे हैं, मजदूरों के बच्चे अब डॉक्टर बन रहे हैं। मैंने गुजरात के लिए बहुत अच्छी योजना बनाई है। मैं तुम्हारे बच्चों को भी एक बेहतर भविष्य दूंगा, मैं तुम्हारे बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाऊंगा। मैं दिल्ली जैसा बेहतरीन स्कूल गुजरात में भी बनाऊंगा। मैं तुम्हारे बच्चों को भी अच्छा भविष्य दूंगा। यह मेरी जिम्मेदारी है।
गुजरात में 20,000 मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में हमने सबके लिए इलाज मुफ्त कर दिया है। आज कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाए तो घर, जमीन, जायदाद, जेवरात गिरवी रखने पड़ते हैं, लेकिन दिल्ली में इलाज सब मुफ्त है। अमीर हो या गरीब, इलाज सबका मुफ्त, सारी दवाएं मुफ्त, सारे टेस्ट मुफ्त, ऑपरेशन कितना भी बड़ा हो वह भी मुफ्त। हमने दिल्ली में दो करोड़ लोगों का इलाज मुफ्त किया और अब हम पंजाब में भी करने जा रहे हैं। पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं और और खोले जाएंगे। गुजरात में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद हर छोटे से गांव में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा। इस तरह गुजरात में 20,000 मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे। बीमारी कितनी भी गंभीर क्यों न हो, सभी का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। गुजरात में 6.5 करोड़ लोगों का सारा इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
हम आपके बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगे। यहां इस वक्त बेरोजगारी बहुत है। दिल्ली में मैंने 5 साल में 12,00,000 बच्चों को रोजगार दिया। फिलहाल पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 20 हजार लोगों को नई सरकारी नौकरियां दी हैं। गुजरात में भी हम आपके बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगे और आपके बच्चों को रोजगार मिलने तक 3000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देंगे। हमारी सरकार आने वाले समय में 1000000 सरकारी नौकरी की व्यवस्था करेगी।
मैं राजनीति नहीं जानता, मैं बदमाशी नहीं जानता, मैं गाली नहीं जानता, मैं एक पढ़ा-लिखा आदमी हूं, मुझे काम करना आता है। मैं स्कूल बनाना जानता हूं, मैं अस्पताल बनाना जानता हूं, मैंने दिल्ली में भी बनवाए हैं, हम पंजाब में भी बनवा रहे हैं, अगर आप मुझे मौका दें तो मैं गुजरात में भी बनऊंगा। मैं तुमसे झूठे वादे नहीं कर रहा हूँ। मैं आपको कभी नहीं कहूंगा कि मैं आपको ₹15,00,000 दूंगा, मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। मैंने दिल्ली में जो काम किया है, जो काम करके दिखाया है, उसे करने की बात कर रहा हूं। मैं ईमानदार आदमी हूं, भ्रष्ट नहीं।
27 साल में उन्होंने आपके बच्चों के लिए कोई स्कूल नहीं बनाया, 27 साल में उन्होंने आपके लिए कोई अस्पताल नहीं बनाया, मैंने 6 साल में दिल्ली में शानदार स्कूल और अस्पताल बनाए हैं। जिस पार्टी ने 27 साल तक आपके लिए कुछ नहीं किया वह अगले 5 साल आपके लिए कुछ नहीं करेगी। पूरे देश में आज सबसे महंगी बिजली गुजरात के भीतर है। ये दोनों पार्टियां मिलकर सारा पैसा खा जाती हैं। यानी कांग्रेस को वोट देने का कोई फायदा नहीं है। चुनाव के बाद कांग्रेस उनके साथ जाएगी। आपके भाई के रूप में मैं आपसे केवल एक मौका मांग रहा हूं। आपने इन लोगों को 27 साल दिए, बस मुझे 5 साल दीजिए, अगर पांच साल में मेरा काम पसंद नहीं आये तो मुझे बाहर कर दीजिएगा।